कटनी ।वर्तमान मौसम को दृष्टिगत रखते हुए डेंगू एवं चिकनगुनिया जैसी बीमारियों के फैलनें की संभावना रहती है। विगत दिवस महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं मेयर इन काउन्सिल सदस्य श्री संतोष शुक्ला की उपस्थिति में महापौर कार्यालय में आयोजित स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान नगर में अभियान चलाकर कीटनाशक दवा का छिड़काव के साथ ही लार्वा विनिष्टिकरण की कार्यवाही के निर्देश प्रदान किए गए है। प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी नें बताया कि निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निर्देश पर नगर में मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम हेतु स्वास्थ्य विभाग के समस्त स्वच्छता निरीक्षकों को प्रतिदिन अपने अधीनस्थ वार्डो में दरोगा की उपस्थिति में नागरकों से संपर्क कर उनके घरों के कूलर से पानी की निकासी कराने, पानी ंटकी को ढककर रखनें, पुरानें टायरों एवं अन्य कबाड़ के आसपास पानी भराव न होनें हेतु कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु जल भराव वाले स्थलों पर लार्वा विनिष्टिकरण हेतु कीटनाशक दवा का छिड़काव करानें तथा लार्वा पाये जानें पर संबंधितों के विरूद्ध जुर्माना अधिरोपित करने के साथ ही खाली प्लाटो में पानी भरा पाए जाने पर प्लाट मालिकों को नोटिस जारी कर उनके विरूद्ध न्यायालीन प्रकरण तैयार करनें हेतु निर्देशित किया गया है।