देश

national

आज का राशिफल

Friday, September 2, 2022

/ by Today Warta



मेष : आप सभी लोगों के साथ मधुर व्यवहार अपनायेंगे जिससे वे आपके जिन्दगी की छांव में खुश रहेंगे। आप अपने विवेक के माध्यम से जरूरतमंदों की सहायता करेंगे । यद्यपि आपका जीवन इन सब कारणों से व्यस्त रहेगाए लेकिन सब लोगों के साथ समय बिताने से आप कामयाबी प्राप्त करेंगे। कोई सुखद् समाचार मिल सकता है।

वृष: स्वास्थ्य की दृष्टि से थोड़ा कष्ट सम्भव है अतः  स्वास्थ्य का ख्याल रखें। विश्वास एरूचि और उसी से युक्त होकर एसकारात्मक सोच के साथ कार्य करें जिससे सुखद् परिणाम मिलेंगे। कई माध्यमों से आर्थिक लाभ होगा । परिवार व इष्ट मित्रों का पूरा सहयोग मिलेगा। व्यावसायिकों के लिये अच्छा समय है।

मिथुनः यह सप्ताह बहुत ही अच्छा व उल्लासमय हैए परिवार व मित्रों का पूरा सहयोग मिलेगा।  स्वास्थ्य की दृष्टि से थोड़ा कष्ट संभव है अतः स्वास्थ्य का ध्यान रखेंए आर्थिक लाभ की पूरी सम्भावना हैए साथ ही व्यावसायिक उन्नति  की पूरी सम्भावना है ।

कर्क:  कर्क राशि वालों के लिये यह सप्ताह बहुत ही अच्छा हैए अपने अलग अंदाज मे आगे की ओर बढ़ेंगेए आपकी तीव्र वृद्धि के कारण लोग आपकी तारीफ करेंगे। हालांकि आपके जीवन में उतार चढ़ाव आयेंगे। आर्थिक लाभ की पूरी सम्भावना हैए परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा। व्यय सोच . विचार करके करें।

सिंह: सिंह राशि वाले इस सप्ताह आशावादी बने रहेंए क्योंकि आप स्वयं को कार्य की वजह से व्यस्त व तनावग्रस्त पायेंगेए अतः परिवार व मित्रों के साथ पर्याप्त समय व्यतीत करें। अपने बुद्धि विवेक के माध्यम से सफलताओं को प्राप्त करेंगे व आर्थिक लाभ भी होगा। स्वास्थ्य का ख्याल रखें।

कन्या: कन्या राशि वालों को इस सप्ताह बहुत ही अधिक आनन्द व सुखद् समाचार मिलने की पूरी सम्भावना है। आपका व्यक्तित्व दूसरों पर अमिट छाप छोड़ेगाए आपकी बौद्धिक क्षमता और आपके कार्य करने का तरीका लोगों के लिये प्रेरणादायी होगा। आर्थिक लाभ होगा व परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा।

तुला: आप स्वयं को ऊर्जा से ओतप्रोत महसूस करेंगे लेकिन कार्य की अधिकता के कारण मन व्यतिक्रमित सा रहेगाएअतः जल्दबाजी में कोई कार्य न करें। धैर्यपूर्वक कार्य करेंए परिणाम सुखद् होंगे। परिवार के सदस्यों का पूरा सहयोग मिलेगा। आर्थिक लाभ की पूरी सम्भावना है तथा व्यय भी होगा।

वृश्चिकः वृश्चिक राशि वालों के लिये यह सप्ताह नये सरोकारों से परिपूर्ण होगाए क्योंकि बहुत समय से रुके हुए कार्य पूरे होंगे। परिवार में आनंदमय वातावरण बना रहेगा। मित्रों का पूरा सहयोग मिलेगा। स्वास्थ्य का ख्याल रखें क्योंकि स्वास्थ्य में उतार चढ़ाव की सम्भावना है। व्यय के साथ आर्थिक लाभ होगा।

धनुः आपको इस सप्ताह अपने स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखना होगा। सभी कार्यों के लिये पूरी तन्मयता की आवश्यकता होगी। आत्मविश्वास के साथ कार्य करें तभी कार्यों के सुखद् परिणाम मिलेंगे। परिवार में आनंदमय वातावरण बना रहेगा। मित्रों का पूरा सहयोग मिलेगा।

मकरः मकर राशि वालों को इस सप्ताह आशावादी होकर सकारात्मक विचार के साथ करने होंगेए तभी कार्यों के परिणाम मन के अनुरूप मिलेंगे। स्वास्थ्य का ख्याल रखें क्योंकि स्वास्थ्य में गड़बड़ी हो सकती है। परिवार व इष्ट मित्रों का पूरा सहयोग मिलेगा। आर्थिक लाभ भी होगा लेकिन व्यय भी होगा।

कुंभः इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा। अपने स्वास्थ्य को ठीक रखना है तो अपनी आक्रामक भावनाओं को दूर करना होगा। परिवार के साथ अच्छा तालमेल बनाए रखें। आर्थिक लाभ होगा। व्यावसायिकों के लिये यह सप्ताह बहुत ही अच्छा रहेगा।

मीनः मीन राशि वालों के लिये यह सप्ताह बहुत ही अधिक व्यस्त रहेगा। जिस कारण स्वयं को तनावग्रस्त पायेंगेए जो कि भटकाव का कारण बन सकता हैए अतः खूब मेहनत करेंए जिससे सुखद् व मन के अनुरूप परिणाम मिलेंगे। व्यावसायिकों के लिये यह सप्ताह  ज्यादा आसान नहीं हैए अतः शांतिपूर्ण स्थिति बनाए रखें। समय के साथ सब अच्छा हो जायेगा। व्यय सोच समझ कर करें।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'