देश

national

एंबुलेंस में हुआ प्रसव जच्चा बच्चा स्वस्थ

Saturday, October 22, 2022

/ by Today Warta



संजय धर द्विवेदी

लालापुर। स्थित पीएचसी में तैनात 108 एंबुलेंस कर्मियों की सूझबूझ के चलते बीच रास्ते में ही प्रसूता का प्रसव कराया गया । प्रसव के बाद जच्चा और बच्चा दोनों पूर्णतया स्वस्थ हैं लालापुर थाना क्षेत्र के  नौढ़िया गांव निवासी संजय पत्नी रामचमारी  प्रसूता थी ।शनिवार के दिन रामचमारी को प्रसव पीड़ा हुई तो परिजनों ने लालापुर स्थित पीएचसी में तैनात 108 एम्बुलेंस को सूचना दी. एम्बुलेंस के ईएमटी शिवपुजान शुक्ला व पायलट पवन एंबुलेंस लेकर  पीड़िता के घर पहुंचे और उसे लादकर  सीएचसी शंकरगढ़ के लिए निकले ।लेकिन शंकरगढ़ सीएसी लेजाते समय रास्ते में ही प्रसूता को असहनीय पीड़ा हुई तो  लालापुर रास्ते पर  एम्बुलेंस को रुकवा कर किराने गाड़ी लगा कर उसके बाद प्रसव कराया गया । और एक सुन्दर पुत्र को जन्म हुआ  दोनों जच्चा बच्चा को सीएचसी शंकरगढ़ में भर्ती कराया गया है। जहां दोनों पूर्णतया स्वस्थ बताए गए हैं। एंबुलेंस के कर्मियों की सूझबूझ की चर्चा इन दिनों क्षेत्र में की जा रही है ।और परिजनों ने आभार प्रकट किया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'