Showing posts with label Allahabad. Show all posts
Showing posts with label Allahabad. Show all posts

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाक के बीच बढ़ा तनाव

No comments

Thursday, May 22, 2025

 


भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर से तनाव बढ़ गया है। इसकी वजह है भारत द्वारा हाल ही में चलाया गया एक सैन्य अभियान, जिसे 'ऑपरेशन सिंदूर' कहा गया। इस ऑपरेशन में भारत ने पाकिस्तान सीमा के पार आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया।

भारतीय सेना के अनुसार, यह ऑपरेशन एक विशेष मिशन था जिसमें उन आतंकी ठिकानों पर हमला किया गया जो भारत पर हमले की योजना बना रहे थे। सेना का कहना है कि यह कार्रवाई सटीक और सफल रही। देशभर में लोगों ने भारतीय सेना और सरकार की इस कड़ी कार्रवाई की सराहना की है।

वहीं पाकिस्तान ने इस ऑपरेशन का कड़ा विरोध किया है। पाकिस्तान की सरकार ने चेतावनी दी है कि अगर ऐसे हमले दोबारा हुए तो उसके गंभीर परिणाम होंगे। इस बयान के बाद दोनों देशों के बीच तनाव और भी बढ़ गया है।

सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और सीमावर्ती गांवों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। कई जगहों पर स्कूल और बाजार एहतियातन बंद कर दिए गए हैं।

इस बीच, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच हुए हालिया सीजफायर (गोलीबारी बंद) का श्रेय उन्हें जाता है। ट्रंप का कहना है कि उन्होंने दोनों देशों के बीच शांति के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

हालांकि, भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ट्रंप के दावे को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि भारत ने पाकिस्तान से सीधे बातचीत के जरिए शांति की दिशा में कदम बढ़ाया और इसमें किसी तीसरे पक्ष की भूमिका नहीं थी।

फिलहाल, दोनों देशों के बीच माहौल बहुत नाजुक बना हुआ है। लोग उम्मीद कर रहे हैं कि यह तनाव किसी बड़े टकराव में न बदले। सरकार और सेना स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास — 14 साल के सुनहरे सफर का अंत

No comments

Thursday, May 15, 2025

भारत के दिग्गज बल्लेबाज और सबसे सफल टेस्ट कप्तानों में से एक विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान कर दिया है। इस खबर ने करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों को भावुक कर दिया है।


कोहली ने सोशल मीडिया पर अपने बयान में लिखा

"टेस्ट क्रिकेट हमेशा मेरे दिल के सबसे करीब रहा है। भारत के लिए सफेद जर्सी पहनकर खेलना मेरे लिए गर्व की बात थी। अब समय आ गया है कि मैं टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहूं और युवाओं को आगे आने दूं।"

---


विराट कोहली का टेस्ट करियर (2011-2025):


आंकड़े प्रदर्शन


कुल टेस्ट मैच - 123

कुल रन - 9,230

शतक - 30

अर्धशतक - 31

सबसे बड़ा स्कोर 254* नाबाद

कप्तान के रूप में जीत 68 मैचों में 40 जीत



कोहली ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया था। उनकी अगुवाई में भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती, जो भारतीय क्रिकेट के इतिहास का स्वर्णिम पल था। उन्होंने भारत को नंबर 1 टेस्ट टीम भी बनाया।

---


रिटायरमेंट के कारण:


1. शारीरिक थकान और उम्र का असर — लंबे समय से खेलते हुए शरीर पर दबाव बढ़ा है।

2. निजी जीवन को प्राथमिकता — परिवार और खुद के लिए समय निकालना चाहते हैं।

3. नए खिलाड़ियों के लिए जगह बनाना — कोहली मानते हैं कि अब युवा खिलाड़ियों को आगे लाना जरूरी है।

4. सम्मानजनक विदाई लेना चाहते थे — उन्होंने अपने करियर को संतुष्टि के साथ खत्म करने का फैसला लिया।

---


क्या विराट बाकी क्रिकेट खेलेंगे?


विराट ने अभी सिर्फ टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया है।

वे अभी भी वनडे और टी-20 फॉर्मेट में खेलना जारी रखेंगे।

2025 में होने वाली ICC चैंपियंस ट्रॉफी में उनके खेलने की पूरी संभावना है।

इसके अलावा वे IPL में भी खेलते रहेंगे।

---


रिटायरमेंट के बाद क्या करेंगे विराट?


कोहली अब अपने फिटनेस ब्रांड और वेलनेस प्रोजेक्ट्स पर फोकस कर सकते हैं।

वे आने वाले समय में मेंटोर, कोच या क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेशन में भी भूमिका निभा सकते हैं।

हाल ही में वे धार्मिक यात्रा पर वृंदावन भी गए थे, जिससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि वे अपने आध्यात्मिक जीवन को भी समय देना चाहते हैं।

---


एक युग का अंत


विराट कोहली सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं, बल्कि नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा रहे हैं। उनकी आक्रामकता, फिटनेस, मेहनत और कप्तानी में जोश ने भारतीय क्रिकेट को एक नई पहचान दी। कोहली का टेस्ट करियर खत्म हुआ है, लेकिन उनके योगदान को क्रिकेट प्रेमी कभी नहीं भूल पाएंगे।



निर्वाचन प्रेक्षक ने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन की तैयारियों के दृष्टिगत मतगणना स्थल का किया निरीक्षण

No comments

Sunday, April 30, 2023



प्रयागराज यमुनानगर निर्वाचन प्रेक्षक आलोक कुमार तृतीय ने जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार खत्री के साथ रविवार को नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 की तैयारियों के दृष्टिगत मुण्डेरा मण्डी में ईवीएम मशीनों की कमिश्निंग का निरीक्षण एवं ईवीएम को जमा करने के पश्चात रखने हेतु बनाये जाने वाले स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन हेतु की जा रही ईवीएम मशीनों के कमिश्निंग कार्य की प्रगति, मतदान के पश्चात ईवीएम मशीनों के जमा करने, जमा करने के पश्चात स्ट्रांग रूम में ईवीएम के रखने की व्यवस्था व मतगणना स्थल, साफ-सफाई, विद्युत, पार्किंग की व्यवस्था आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की व आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मतदान के उपरांत मुण्डेरा मण्डी में ईवीएम को जमा करने के लिए आने वाले वाहनों की पार्किंग व मतगणना के दिन आने वाले वाहनों हेतु यातायात की सुगम व्यवस्था व पार्किंग की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी  गौरव कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे। इसके पूर्व निर्वाचन प्रेक्षक गणों  आलोक कुमार तृतीय एवं कृतिका शर्मा ने संगम सभागार में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 की तैयारियों के संबंध में प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक की। माननीय प्रेक्षक गणों ने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को सकुशल, निर्विघ्न, पारदर्शी रूप से संपन्न कराए जाने के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी  संजय कुमार खत्री, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन हर्षदेव पांडे, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जगदंबा सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

शंकरगढ़ नगर में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी शिखा समद्दर की सक्रियता से झाड़ू का निकलना लगभग तय

No comments




अपने कुशल व्यवहार एवं व्यक्तित्व के कारण दिखा कि चारों तरफ हो रही नगर में चर्चा

चांद में दाग हो सकता है लेकिन डॉक्टर चांदसी में नहीं- प्रभास पटेल

प्रयागराज नगर पंचायत शंकरगढ़ में चेयरमैन पद के वैसे तो 6 प्रत्याशी मैदान में है लेकिन आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार शिखा समद्दर की व्यवहार कुशलता से नगर में एक अलग ही छवि है स्थानीय लोगों के अनुसार आम आदमी पार्टी ने एकदम सही प्रत्याशी का चयन कर चुनाव मैदान में उतारा है नगर पंचायत शंकरगढ़ में चेयरमैन व सभासदों के लिए 4 तारीख को मतदान किया जाएगा जिसमें शंकरगढ़ के आम आदमी पार्टी के चेयरमैन उम्मीदवार व सभासद प्रत्याशियों की सबसे बेहतर स्थिति देखी जा रही है कार्यकर्ताओं में भी दिख रहा है एक अलग जोश एवं जज्बा! जो आम आदमी पार्टी अपने अनुशासन एवं संगठन के लिए जानी जाती है! पार्टी के कार्यकर्ता रात दिन समर्पित भाव से पार्टी के लिए दिशा निर्देशन का पालन करते हुए शंकरगढ़ नगर निकाय चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी दिखा रहे हैं ! लोकप्रिय प्रत्याशी शिखा समद्दर के लिए एक कर रहे हैं शंकरगढ़ नगर पंचायत प्रत्याशी के पति डॉ सत्य रंजन समद्दर विगत 35 वर्षों से शंकरगढ़ में सेवा दे रहे हैं और आज अपनी उनकी समाज में एक अलग पहचान छवि है! जो बरबस लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है ! इसी वजह से आम आदमी पार्टी ने साफ-सुथरी छवि वाले प्रत्याशी शिखा समद्दर को चुनाव मैदान में उतारा है! पार्टी ने ऐसे प्रत्याशी को मैदान में उतारा है जो अपनी लोकप्रियता और कार्यकुशलता से चुनाव को कभी भी अपने पाले में कर सकती हैं! इनकी बढ़ती लोकप्रियता से समाज के कुछ असामाजिक एवं तथाकथित लोग दुष्प्रचार कर रहे हैं हालांकि इन के दुष्प्रचार से कोई विशेष फर्क पड़ने वाला नहीं है क्योंकि नगर की जनता की पहली पसंद शिखा समद्दर ही बनती जा रही हैं! जिसकी संपूर्ण नगर पंचायत शंकरगढ़ में चर्चा हो रही है।

100 ऐतिहासिक एपिसोड 'मन की बात' सुना गंगा घाट किनारे

No comments



प्रयागराज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के  कार्यक्रम 'मन की बात' आगामी रविवार, 30 अप्रैल को अपने 100 एपिसोड पूरे  किया है। इस ऐतिहासिक एपिसोड को यादगार बनाने के लिए देश में जगह-जगह इसकी लाइव स्क्रीनिंग भी की गयी l इसी मौके पर नेहरू युवा केंद्र प्रयागराज नमामि गंगे परियोजना  की टीम ने  #GhatpeMaankiBaat के तहत गंगा  नदी के घाट किनारे मन की बात के 100 वे एपिसोड को सुना। जिसमे  नेहरू युवा केंद्र प्रयागराज की जिला परियोजना अधिकारी एषा सिंह  व  घाट पर आए गंगादूत ने रसूलाबाद घट पर मन की बात सुना, स्पीयर हेड लीडर रोहित व गंगा दूत की टीम ने अरैल घाट पर,स्पीयरहेड  कुलदीप , गगन, रोहित , विकाश ने अपने गाँव के गंगा किनारे जाकर कार्यक्रम सुना व अन्य गंगा दूतों को प्रेरित किया l जिला परियोजना अधिकारी ने बताया प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम में पिछले साल एक एपिसोड में नेहरू युवा केंद्र नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत गंगा दूतों के जन  जागरूकता कार्यो की सराहना भी की गयी थी जिसके फलस्वरूप सभी  युवाओ का कार्य करने हौसला बढ़ा और एक नई ऊर्जा मिली l प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम द्वारा  एक ऐतिहासिक और एक नई शुरुआत की थी लेकिन समय के साथ इस कार्यक्रम की पहुंच बड़े दर्शक वर्ग तक पहुंची l इस माध्यम से केवल एक संवाद नहीं बल्कि इसके माध्यम से पूरे देश के लोगों की विचारधारा और ऐसी कहानियां जो इतिहास के पल में लुप्त हो जाती हैं, उन्हें उजागर करने का कार्य हुआ है l

पीडब्ल्यूएस परिवार व एनएचआरसीबी-आर द्वारा श्रीराम ग्लोबल अवार्ड के साथ पीडब्ल्यूएस परम रत्न व राष्ट्रीय मानवाधिकार रत्न सम्मान

No comments



संजय धर द्विवेदी

4 मई 2023 को समारोह

लालापुर, प्रयागराज। आर के पाण्डेय, विक्रमजोत। 1 ईंट 1 रुपए के जन सहयोग से पीडब्ल्यूएस शिक्षालय निर्माण करा रहे रहे संगठन एनजीओ परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी (पीडब्ल्यूएस परिवार) तथा राष्ट्रीय मानवाधिकार व भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो (एनएचआरसीबी-आर) द्वारा आगामी 4 मई 2023 को अयोध्या विकास प्राधिकरण क्षेत्र के गोरसरा शुक्ल में आयोजित भव्य कार्यक्रम में राष्ट्रभक्त हिंदुस्तानी समाजसेवियों को सम्मानित किया जाएगा जिसमें 151 श्रीराम ग्लोबल अवार्ड, 11 पीडब्ल्यूएस प्रांत रत्न सम्मान व 9 राष्ट्रीय मानवाधिकार रत्न सम्मान सम्मिलित रहेंगे। उपरोक्त के बावत पीडब्ल्यूएस प्रमुख व एनएचआरसीबी-आर के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर के पाण्डेय एडवोकेट ने बताया कि कुल 11 विशिष्ट अद्वितीय व्यक्तियों को   पीडब्ल्यूएस परम रत्न से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह परम रत्न सम्मान प्रति वर्ष 11 कैटेगरी में अद्वितीय व्यक्तित्वधारियों को दिया जाता है जबकि श्रीराम ग्लोबल अवार्ड व राष्ट्रीय मानवाधिकार रत्न सम्मान का आयोजन प्रथम बार हो रहा है।  बता दें कि निर्माणाधीन पीडब्ल्यूएस शिक्षालय का मुख्य उद्देश्य आम जनमानस के बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ समाज के सभी निर्धन बेसहारा बच्चों को पूर्णतया निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराना है।

बेरोजगारी और आवारा पशु बड़ी चुनौती

No comments



संजय धर द्विवेदी

लालापुर,प्रयागराज।योगी आदित्यनाथ देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में दूसरा कार्यकाल है। लेकिन अब इस यकीन से आगे बढ़कर उन तमाम मुद्दों, परेशानियों और मसलों से पार पाने की चुनौती योगी आदित्यनाथ के समक्ष है,जिन्हें विपक्ष ने चुनाव प्रचार के दौरान अस्त्र-शस्त्र के तौर पर प्रयोग किया था। विपक्ष ने आवारा पशुओं की समस्या,बेरोजगारी, किसानों, श्रमिकों की समस्याओं के साथ ही साथ मंहगाई को भी मुद्दा बनाया था। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा आवारा पशुओं की समस्या और बेरोजगारी पर हुई। अपने दूसरे कार्यकाल में योगी आदित्यनाथ के समक्ष इन दो मुद्दों से निपटने की बड़ी चुनौती है। वास्तव में ये दोनों समस्याएं किसानों और युवाओं से सीधे तौर पर जुड़ी हैं। आवारा पशुओं के कारण किसानों की रातों की नींद हराम है। तो वही बेरोजगारी के चलते प्रदेश के युवा पलायन के लिए विवश हैं।

अतीक-अशरफ हत्याकांड में खड़े हो रहे सवाल, दो कारों में कैसे आए 23 लोग?

No comments



प्रयागराज। अतीक-अशरफ हत्याकांड में सवाल खड़े हो रहे हैं। सवाल है कि पुलिस की दो गाड़ियों में अतीक-अशरफ और 21 पुलिसकर्मियों समेत 23 लोग आए कैसे? अतीक-अशरफ हत्याकांड की एफआईआर लिखाने वाले धूमनगंज थाना प्रभारी राजेश कुमार मौर्य ही इसके मुख्य गवाह हैं।  माफिया अतीक-अशरफ हत्याकांड को 14 दिन बीत चुके हैं, लेकिन इसकी गुत्थी अब भी अनसुलझी ही है। तमाम कहानियों के बीच ताजा सवाल धूमनगंज पुलिस की कार्यशैली को लेकर खड़ा हुआ है। पुलिस ने दस्तावेजों में दर्ज किया है कि माफिया भाइयों को कॉल्विन अस्पताल ले जाते वक्त दो गाड़ियों का इस्तेमाल हुआ।  सवाल है कि पुलिस की दो गाड़ियों में अतीक-अशरफ और 21 पुलिसकर्मियों समेत 23 लोग आए कैसे? अतीक-अशरफ हत्याकांड की एफआईआर लिखाने वाले धूमनगंज थाना प्रभारी राजेश कुमार मौर्य ही इसके मुख्य गवाह हैं। 

पुख्ता सूत्रों के मुताबिक, घटना के संबंध में मौर्य ने बयान दर्ज कराया है कि घटना वाले दिन यानी 15 अप्रैल को अतीक-अशरफ को मेडिकल चेकअप के लिए कॉल्विन अस्पताल ले जाने के दौरान धूमनगंज थाने के 21 पुलिसकर्मी मौजूद थे। इनमें उनके समेत सात दरोगा व 13 सिपाही-दीवान शामिल थे। उक्त पुलिसकर्मी दो वाहनों से अस्पताल पहुंचे थे। इनमें एक बोलेरो और एक सरकारी जीप थी। सवाल यह उठता है कि आखिर दो वाहनों में अतीक-अशरफ समेत 23 लोग सवार कैसे हुए होंगे? जानकार बताते हैं कि पुलिस जीप हो या बोलेरो अधिकतम 10-10 लोग ही एकसाथ बैठ सकते हैं। इनमें दो आगे की सीट पर, चार बीच वाली सीट पर और अधिकतम चार लोग पीछे की सीट पर बैठ सकते हैं। लिहाजा, थानेदार की कहानी कठघरे में है।

थाने से अस्पताल महज 16 मिनट में?

पुलिस की कहानी में दूसरा झोल समय को लेकर भी है। कहा गया है कि पुलिस रात 10:19 बजे धूमनगंज थाने से रवाना हुई और पांच किमी चलकर 10:35 बजे कॉल्विन अस्पताल पहुंच गई। जाम वाले रास्ते और भीड़भाड़ के बावजूद रास्ते में सिर्फ 16 मिनट लगना भी सवालों में है।

थाना प्रभारी बारा ने पेश की मानवता की संवेदनात्मक मिशाल

No comments

Friday, April 28, 2023



राजेंद्र प्रसाद मिश्र

बारा प्रयागराज।प्रयागराज के बारा थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार वर्मा ने आज मानवता की संवेदनात्मक मिशाल कायम की। जिसे हर देखने वालों की आंखों में आंसू भर आए। आपको बता दें कि अपने इकलौते बेटे और बहू की प्रताड़ना से तंग आकर एक 75 वर्षीय बुजुर्ग अपनी फरियाद लेकर थाने में पहुंचा था। बुजुर्ग ने बताया कि उसके बेटे और बहू ने उसे लात-घूंसों से मारा पीटा है, जिससे उसके शरीर में चोटें भी आई थी। उसने कहा कि तीन-चार दिन से उसे भोजन-पानी नही दिया गया है। यह सुनकर थाना प्रभारी बारा द्रवित हो गये। सर्वप्रथम मीठा खिलाकर उसे पानी पिलाया। इसके बाद भोजनालय ले जाकर भोजन कराया। भोजन के बाद बुजुर्ग की आंखों में आंसू भर आए। थाना प्रभारी बारा ने कहा कि दादाजी, आप चिंतित न हो, अभी आपका बेटा जीवित है। आप जीवन-पर्यंत प्रतिदिन सुबह-शाम थाने के भोजनालय में निशुल्क भोजन लीजिये। मेरे ट्रांसफर हो जाने के बाद भी आपके भोजन-पानी, कपड़ों की व्यवस्था बराबर करता रहूंगा। इसके बाद थानाध्यक्ष ने बुजुर्ग को 500 रुपये देकर कहा कि आप प्रतिदिन यहां आ जाया करिये। आप के नजरों में मुझे पिताजी की छाया दिखाई देती है।

प्राथमिक विद्यालय से अपने घर नंगे पांव जा रहे दर्जनों बच्चों को थाना प्रभारी ने रोककर सभी बच्चों को उनके नाप की चप्पल खरीदने के लिए पैसे देकर मंगवाया, और सभी बच्चों को बिस्किट पानी पिलाकर विदा किया।थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार वर्मा के इन संवेदनात्मक मानवीय मूल्यों की सराहना की जा रही है।

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने बिशप जाॅनसन स्कूल में मतदान कार्मिंकों के चल रहे प्रशिक्षण का किया निरीक्षणों

No comments



प्रयागराज जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार खत्री शुक्रवार को नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के दृष्टिगत बिशप जाॅनसन स्कूल पहुंचकर मतदान कार्मिंको के चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान कार्मिकों की उपस्थिति तथा मास्टर टेªनरों द्वारा कराये जा रहे प्रशिक्षण की ईवीएम मशीन चलवाकर निरीक्षण किया तथा साथ ही मास्टर टेªनरों को निर्देशित किया कि सभी को सही से जानकारी रहे। मतदान कार्मिंकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित रहे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी  गौरव कुमार, सहित सभी सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बागियों ने बदल दिए चुनावी समीकरण : दिलचस्प हुआ नगर पंचायत शंकरगढ़ का चुनाव

No comments



भाजपा को गढ़ बचाने की चुनौती 

प्रयागराज निकाय चुनाव धीरे-धीरे मतदान की ओर बढ़ रहा है राजनीतिक सरगर्मी का पारा नगर पंचायत शंकरगढ़ में देखने को मिल रहा है बात करें नगर पंचायत शंकरगढ़ की तो यहां पर अध्यक्ष पद के लिए तो भाजपा सपा आम आदमी पार्टी अपने-अपने प्रत्याशी उतारकर चुनाव को रोमांच कर दिया है आपको बता दें कि मजबूती के साथ चुनाव लड़ने वाले भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों के सामने अपने ही चुनौती बनकर खड़े हो गए हैं 

बागियों ने बदल दिए चुनावी समीकरण दिलचस्प हुआ मुकाबला 

सबसे पहली नजर डालते हैं सत्ताधारी पार्टी बीजेपी पर जिसे निकाय चुनाव हमेशा ही पसंद आया है नगर पंचायत अध्यक्ष शंकरगढ़ मैं अध्यक्ष पद के प्रत्याशी भाजपा समर्पित प्रत्याशी मंजू देवी चुनाव मैदान में है हालांकि टिकट पाने के लिए दर्जनों उम्मीदवार लाइन में थे टिकट टिकट वितरण के बाद मंजू देवी को प्रत्याशी बनाए जाने पर पार्टी के ही कुछ पदाधिकारी व कार्यकर्ता बागी हो गए मौके की नजाकत को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता निर्दल प्रत्याशी की तरफ अपना रुख मोड़ देने से भारतीय जनता पार्टी के समर्थित प्रत्याशी को हो सकता है बड़ा नुकसान भाजपा के कुछ पदाधिकारियों का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी ने योग उम्मीदवार को टिकट न देकर बड़ी गलती की है इसका खामियाजा पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को सीट गमाकर भुगतना

ब्राह्मण समाज के द्वारा प्रयागराज में जल्द ही धर्मशाला का निर्माण दुकान जी*

No comments



प्रयागराजप्रयागराज की सभी ब्राम्हण समाज की संस्थाओ कि गरिमा पूरे हिन्दुस्तान बनी रहे ईसके लिये मन में आया सभी तिर्थो के राजा प्रयागराज जहाँ तिनो नदियो का संगम होता है जहा विश्व का सबसे बडा माघमेला 6 वर्ष मे अर्धकुम्भ 12 वर्ष मे कुम्भ मेला लगता है जहाँ पूरे दुनिया से पर्यटक के साथ साथ ब्राम्हण समाज के परिवार के लोग प्रयागराज आते हैं वहां सब समाज का कम संख्या होने के बावजूद सब का अपना धर्मशाला है और ब्राह्मण समाज की शहर में बहुत संस्थाये है एक धर्मशाला नहीं है ईसलिये सभी सम्मानित समाज की संस्थाओ से निवेदन है आप सब का प्रयागराज मे भब्य धर्मशाला बनाने का जो मन मे ख्याल आया बनाने का ईस पुनित कार्य के लिए आप सभी का हर प्रकार से इसे पूरा करने के लिए सभी लोग अवश्य पूरा कराने मे अपना योगदान खुल कर सहयोग करेगे हमे आशा विश्वास है ये कार्य पूरा होगा ईसके लिये ऐक अखिल भारतीय भगवान परशुराम सेवा ट्रस्ट जिसमे सिर्फ  आप सभी हिन्दुस्तान मे जितनी संसथाये है समाज के परिवार है उनसे सहयोग के लिए वाट सप फेसबुक ईस्टाग्राम टूईटर के माध्यम से अपने दान स्वरूप धन का कुछ अंश देने के लिये ईस ट्रस्ट मे जमा होने वाले धन का सिर्फ धर्मशाला परशुराम जयन्ती 108 फिट की भगवान परशुराम की प्रतीमा  धर्मशाला के प्रांगण में और समाज के गरिब परिवार के लडके लडकी की शादी में ही खर्च किया जायेगा जिससे आने वाली पिढी भी ईस पुनित कार्य को अपने आने वाली पिढी के लिये बनाये रखने के लिए अग्रसित होगी

साथ ही अगर आप सभी ईस पुनित कार्य के लिये अभी से सहयोग करने के लिये तैयार हो जायेगे तो 2025 महाकुम्भ के पहले जमीन के साथ भूमी पूजन और निर्माण भी सुरू हो सकता है हम चाहते हैं ईस धर्मशाला को बनाने के लिए जिसका जितना मन हो दान दे सकता है लेकिन प्रयागराज मे ईस धर्मशाला में पूरे ब्राम्हण समाज के परिवार के बडे बुजुर्ग बच्चे तक का धन का अंश लगे उसके लिए सिर्फ 11 रपये ही चाहिए और वो कह सके प्रयागराज मे जो धर्मशाला है वो आपका है ईस 11 रपये दान मागने मै कोई हमे आपको सर्म नहीं लगनी चाहिए ईसमे उसका भी अंश लगे बस आप सब से आशा नहीं उम्मीद है पूरे प्रयागराज के समाज के सम्मानित संस्थाये परिवार ईस पुनित मिशन को पूरा करने के लिए आज से अपने कर्तव्यों को पूरा करने के लिए लग जाये जो आप सब के लिए एक मिल का पत्थर साबित होगा   जय भगवान परशुराम  एक समाज के सेवक के विनती को अपना समझ कर पूरा करे और एक समाज मे मिशाल कायम कर अपना रिकॉर्ड बनाये धन्यवाद  सम्पर्क सूत्र  9919144420आप सब भी आगे पोस्ट करे और अपना अपना मोबाइल नम्बर जिससे आपसे भी लोग सम्पर्क करें आईये ईस मिशन को पूरा करने में लग जाये

माफिया अतीक अहमद के बेटे अली का एक लेटर हुआ वायरल, लिखा पिता के मौत के पीछे भाजपा और सपा दोनों जिम्मेदार

No comments



प्रयागराज। एनकाउंटर में मारे गए अपने भाई असद और पिता अतीक अहमद और चाचा अशरफ की हत्या के मामले में योगी आदित्यनाथ और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को इसका जिम्मेदार ठहराया है। साथ ही लेटर के माध्यम से लोगों से निकाय चुनाव में सपा और भाजपा को वोट न देने की भी बात कही गई है।  माफिया अतीक अहमद के बेटे अली का एक लेटर शुक्रवार को तेजी से वायरल हुआ। जिसमें उसने एनकाउंटर में मारे गए अपने भाई असद और पिता अतीक अहमद और चाचा अशरफ की हत्या के मामले में योगी आदित्यनाथ और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को इसका जिम्मेदार ठहराया है। अली अभी नैनी जेल में बंद है। साथ ही लेटर के माध्यम से लोगों से नगर निकाय चुनाव में सपा और भाजपा को वोट न देने की भी बात कही गई है।  लेटर में कहा गया है कि 'मैं अली अहमद अतीक अहमद का लड़का, आप लोगों ने देखा कि कैसे मेरे पिता (अतीक अहमद), चाचा अशरफ और भाई असद को मार दिया गया और अब मुझे भी मारने की कोशिश की जा रही है। पुलिस अब मेरी मां शाइस्ता के एनकाउंटर के लिए उसकी तलाश कर रही है। आप लोग मेरा साथ दीजिए और गुजारिश है कि आप लोग मेरी इन बातों पर गौर दीजिए'।

सपा और भाजपा का नाम लेकर ये कहा

पत्र में कहा गया है कि इस सब के पीछे जितना हाथ सीएम योगी आदित्यनाथ का है उतनी ही समाजपार्टी यानी अखिलेश यादव का है। पत्र में आगे लिखा है कि आप लोगों से गुजारिश करता हूं कि आप एक हो जाएं और आगामी चुनाव में आप लोग भाजपा और समाजवादी पार्टी को वोट न दें। 

अतीक-अशरफ हत्याकाण्ड: सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से पूछा अतीक-अशरफ की गाड़ी को सीधे अस्पताल क्यों नहीं ले जाया गया

No comments



नई दिल्ली। याचिका में पुलिस की मौजूदगी में अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के एक पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली एक स्वतंत्र विशेषज्ञ समिति गठित करने की मांग की गई है। अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या की जांच की मांग से जुड़ी एक याचिका पर सुप्रीम कोर्ट तीन हफ्ते बाद सुनवाई करेगा। याचिका में पुलिस की मौजूदगी में अतीक-अशरफ की हत्या की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के एक पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली स्वतंत्र विशेषज्ञ समिति गठित करने की मांग की गई है। मामले में सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से पूछा कि माफिया भाइयों अतीक और अशरफ को ले जा रही गाड़ी को सीधे अस्पताल क्यों नहीं ले जाया गया? इस पर उत्तर प्रदेश सरकार ने बताया कि उन्होंने इस मामले की जांच के लिए एक आयोग नियुक्त किया है। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से मुकुल रोहतगी ने कोर्ट में पक्ष रखा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हमने घटना टीवी पर देखी है। दोनों को गाड़ी से सीधे अस्पताल क्यों नहीं ले जाया गया। उनकी परेड क्यों कराई जा रही थी।

यूपी सरकार से रिपोर्ट मांगी

जस्टिस एस रवींद्र भट और जस्टिस दीपांकर दत्ता की पीठ ने झांसी में अहमद के बेटे असद की पुलिस मुठभेड़ पर भी यूपी सरकार से रिपोर्ट मांगी। असद को 13 अप्रैल को यूपी पुलिस की एक विशेष टास्क फोर्स (एसटी) टीम ने एक मुठभेड़ में मार गिराया था। दो दिन बाद अतीक अहमद और अशरफ को मीडियाकर्मी बनकर आए तीन लोगों ने गोली मार दी थी।

अब मामले में तीन हफ्ते बाद सुनवाई होगी

घटना उस वक्त हुई, जब उन्हें पुलिस सुरक्षा के बीच स्वास्थ्य जांच के लिए प्रयागराज के एक मेडिकल कॉलेज ले जाया जा रहा था। शीर्ष कोर्ट के वकील अधिवक्ता विशाल तिवारी ने याचिका दायर की है। याचिका में 2017 से उत्तर प्रदेश में हुई 183 मुठभेड़ों की जांच की मांग की गई है। अब मामले में तीन हफ्ते बाद सुनवाई होगी।

पूर्व आईपीएस ने भी दाखिल की थी लेटर पिटिशन 

पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने भी सुप्रीम कोर्ट में लेटर पिटिशन दाखिल करके अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या मामले की सुप्रीम कोर्ट या हाईकोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच कराने की मांग की थी। अमिताभ ठाकुर ने याचिका में कहा था कि भले ही अतीक अहमद और उसका भाई अपराधी हों मगर जिस तरह से उनकी हत्या हुई, उससे इस घटना के राज्य पोषित होने की पर्याप्त संभावना दिखती है।

पीडब्ल्यूएस शिक्षालय निर्माण व संचालन हेतु स्पेशल 111 सदस्यीय राष्ट्रीय केंद्रीय टीम

No comments

Thursday, April 27, 2023



संजय धर द्विवेदी

1 ईंट 1 रुपए से शिक्षालय निर्माण

लालापुर,प्रयागराज। आम जनमानस के बच्चे को बेहतर शिक्षा के साथ समाज के सभी निर्धन बेसहारा बच्चों को पूर्णतया निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एनजीओ पीडब्ल्यूएस परिवार द्वारा 1 ईंट 1 रुपए के जन सहयोग से अयोध्या विकास प्राधिकरण क्षेत्र के गोरसरा शुक्ल में निर्माणाधीन शिक्षालय के निर्माण व संचालन हेतु स्पेशल 111 सदस्यीय राष्ट्रीय केन्द्रीय टीम तैयार की जा रही है जिसमें भारत वर्ष के सभी राज्यों का प्रतिनिधित्व रहेगा।   उपरोक्त के बावत पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट (हाई कोर्ट इलाहाबाद) ने बताया कि इस नेशनल केन्द्रीय स्पेशल 111 टीम में भारत वर्ष के सभी राज्यों के प्रतिनिधित्व के साथ पूर्णतया समाजहित व राष्ट्रहित को समर्पित सक्रिय सकारात्मक समाजसेवी राष्ट्रभक्ति हिंदुस्तानी साथियों को सम्मिलित किया जाएगा।

श्री हरिशंकर पांडेय इंटर कॉलेज लालापुर प्रयागराज बना तरहार क्षेत्र का सर्वश्रेष्ठ शैक्षिक प्रतिष्ठान

No comments



संजय धर द्विवेदी

  लालापुर, प्रयागराज  ।  .. तरहार क्षेत्र का गौरव,पंडित यज्ञ नारायण पांडेय की तपोभूमि ,प्रकृति के सुरम्य वातावरण में अवस्थित संस्थान, श्री हरिशंकर पांडेय इंटर कालेज लालापुर प्रयागराज ने नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए 2023 की माध्यमिक शिक्षापरिषद,प्रयागराज द्वारा घोषित हाई स्कूल/इंटर के परीक्षा परिणाम में उत्तम प्रदर्शन किया है।इस विद्यालय की कक्षा 10 की छात्रा कुमारी वंदिता मिश्रा ने 94 प्रतिशत अंक पाकर तरहार क्षेत्र में अपनी प्रतिभा को नई पहचान दी है।इसके लिए उसके माता पिता निश्चित रूप से बधाई के पात्र है।शिक्षक एवम शिक्षिकाओं द्वारा दी जाने वाली गुणवत्तापूर्ण शिक्षा,अनुशासनिक वातावरण,लक्ष्य के प्रति समर्पण ने मंजिल प्राप्त कराने में अपनी विशिष्ट भूमिका निभाई।इंटर स्तरीय परिणाम में विद्यालय के ग्यारह छात्रों ने सम्मान सहित प्रथम श्रेणी प्राप्ति के साथ 84 ने छात्रों प्रथम श्रेणी में स्थान बनाया।शतक लगाते हुए, प्रथम श्रेणी में स्थान बनाते हुए हाई स्कूल में 95 प्रतिशत परीक्षा परिणाम एवम इंटर में 94 प्रतिशत से ज्यादा परीक्षा परिणाम, क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।चारों तरफ इस संस्था के तपोनिष्ठ संस्थापक प्रबंधक के दूरदर्शी  सोच की सराहना की जा रही है। जिन उद्देश्यों से संस्था की स्थापना की गई थी,वह मूर्त रूप लेती हुई प्रतीत हो रही है।इस शानदार सफलता से उत्साहित होकर विद्यालय के प्रबंधक श्री करुणा निधान पाण्डेयजी ने इस मिशन लगे में समस्त शिक्षकों,शिक्षिकाओं के साथ प्रधानाचार्य को उनकी संस्था के प्रति निष्ठा,समर्पण की सराहना की तथा।उम्मीद जताया की इस उत्साह।का अलख जगाए रखने की जरूरत है जिससे इस संस्थान की छात्र छात्राएं राज्य/ जनपद मेरिट लिस्ट में अपना परचम लहरा सकें।     कड़े अनुशासन, नियमित पठन पाठन के लिए विख्यात यह संस्था पठन पाठन के अलावा सांस्कृतिक, खेलकूद, विज्ञान,डिजिटल क्षेत्र में भी उल्लेखनीय कीर्तिमान स्थापित करे।संस्था के प्रधानाचार्य श्री सुभाष चंद्र पांडेय ने उभरती मेधा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और ईश्वर से प्रार्थना की कि आने वाले वर्षों में इस संस्था की छात्र छात्राएं प्रदेश,जनपद स्तर पर अपनी मेधा का परिचय दें।आने वाली शैक्षिक चुनौतियों के प्रति आगाह करते हुए प्रधानाचार्य ने बताया कि आने वाले समय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति की चुनौतियों को स्वीकार करते हुए हमें नए कीर्तिमान बनाने होंगें। अंत में,विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक श्री आनंद शुक्ला ने समस्त छात्र छात्राओं का हौसला आफजाई करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ विद्यालय के कार्यालय प्रमुख श्री चन्द्र निधान पाण्डेय ने छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस सादे समारोह में  हाईस्कूल में 94 % अंक प्राप्त करने वाली सुश्री वंदिता मिश्रा को गोल्ड मेडल पहना कर अलंकृत कर उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। साथ ही ९०% ऊपर अंक अर्जित करने वाले एवं 75% से ऊपर अंक प्राप्त करने  छात्र/छात्राओं को क्रमश: रजत एवं ताम्र मेडल पहना कर सम्मानित किया गया।

एसटीएफ ने कसा शाइस्ता शिकंजा, 20 मददगारों की सूची तैयार

No comments



प्रयागराज। अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन की मदद सात वकील और 20 मददगार कर रहे हैं। शाइस्ता पर इनाम की राशि बढ़ाने की तैयारी है। शाइस्ता की मदद करने वाले सात वकीलों के अलावा उसे संरक्षण और आर्थिक मदद देने वाले 20 करीबियों के नाम चिह्नित किए गए हैं। प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के दो माह बीतने के बाद भी अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को एसटीएफ और प्रयागराज पुलिस तलाश नहीं सकी है। एसटीएफ ने 50 हजार रुपये की इनामी शाइस्ता का जो ब्योरा एकत्र किया है, उस पर यकीन करें तो उसके गिरोह के सात सदस्यों में से तीन मोहम्मद गुलाम, अरबाज और उस्मान एनकाउंटर में ढेर हो चुके हैं।  जांच में शाइस्ता की मदद करने वाले सात वकीलों के अलावा उसे संरक्षण और आर्थिक मदद देने वाले 20 करीबियों के नाम चिह्नित किए गए हैं। शाइस्ता को गिरफ्तार करने के लिए एसटीएफ और प्रयागराज पुलिस सभी पर पैनी नजर बनाए हुए है।

एसटीएफ के मुताबिक अतीक के जेल जाने के बाद कारोबार और गैंग को शाइस्ता ने संभाल लिया था। वह अतीक के जमीन के अवैध कारोबार को संचालित करने के लिए गैंग के सदस्यों के जरिए हत्याएं कराने लगी। शाइस्ता के खिलाफ चार मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें से तीन धोखाधड़ी से जुड़े 2009 में दर्ज हुए थे।  चौथा केस उमेश पाल हत्याकांड का दर्ज हुआ। शाइस्ता के पिता हारून प्रदेश पुलिस में मुख्य आरक्षी थे। उसके दो भाइयों में से जकी अहमद लखनऊ जेल में बंद है, जबकि दूसरा सबी मदरसे में शिक्षक है। शाइस्ता के गिरोह में गुलाम, गुड्डू मुस्लिम, साबिर, अरमान, अरबाज, उस्मान और सदाकत शामिल हैं। इनमें से गुलाम, उस्मान और अरबाज ढेर हो चुके हैं जबकि गुड्डू मुस्लिम और साबिर फरार हैं। शाइस्ता के पश्चिम बंगाल में भी होने की आशंका है। दरअसल, शाइस्ता के छिपने के ठिकानों में कौशांबी, ग्रेटर नोएडा, मेरठ, दिल्ली, मुंबई और पश्चिम बंगाल शामिल हैं। हालांकि सूत्रों का कहना है कि वह प्रयागराज के आसपास ही छिपी है। अतीक की मौत के बाद से वह दूसरा मोबाइल इस्तेमाल कर रही है, जिससे सुराग नहीं मिल रहा है। पुलिस ये पता लगा रही है कि फरार शूटर गुड्डू मुस्लिम और साबिर ने कहीं शाइस्ता से संपर्क तो नहीं किया है। शाइस्ता का करीबी परिजन मोहम्मद अहमद उर्फ मुन्ने वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में उप निरीक्षक के पद पर तैनात है। पता चला कि प्रयागराज निवासी अहमद की लखनऊ में तैनाती के दौरान शाइस्ता अक्सर उसके घर पर आती थी। शाइस्ता ने पहले सपा से सियासी सफर शुरू करने की कवायद की थी। सपा से अतीक की दूरियां बढ़ने के बाद शाइस्ता को आॅल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के जरिए राजनीति में स्थापित करने की कोशिश भी हुई। हाल ही में उसे बसपा से प्रयागराज का मेयर प्रत्याशी बनाया गया था। प्रयागराज का सुधांशु त्रिपाठी उर्फ बल्ली पंडित, मोहम्मद नफीस, इरशाद उर्फ सोनू, अरशद, सुल्तान अली, बांदा का जफर अहमद खां, डॉ. शैला, असाद, नूर, मोहम्मद मुस्लिम, मोहम्मद राशिद उर्फ नीलू, आवेज अहमद, अशरफ का साला सद्दाम, कासिम, संरक्षण देने वालों में मेरठ निवासी ननद आयशा नूरी, मोहम्मद अनस, आसिफ उर्फ मल्ली, आर्थिक मददगारों में मोहम्मद मुस्लिम, असलम मंत्री व खालिद जफर शामिल हैं।

असद और गुलाम का एनकाउंटर: जांच आयोग ने झांसी पहुंचकर घटनास्थल का किया मुआयना

No comments



झांसी। माफिया अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम के एनकाउंटर की जांच शुरू हो गई है। मुठभेड़ में शामिल एसटीएफ अफसरों से पूछताछ हुई। दो सदस्यीय जांच आयोग की टीम ने झांसी पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया। माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम के एनकाउंटर की जांच करने बुधवार दोपहर राज्य सरकार की ओर से गठित दो सदस्यीय जांच आयोग की टीम झांसी पहुंची। टीम ने बड़ागांव स्थित पारीछा थर्मल पावर के पास घटना स्थल का करीब एक घंटे तक मुआयना किया। इसके बाद मुठभेड़ में शामिल एसटीएफ अफसरों से पूछताछ भी की। दो सदस्यीय जांच दल में अवकाश प्राप्त न्यायमूर्ति राजीव लोचन मल्होत्रा एवं सेवानिवृत्त डीजीपी वीके गुप्ता शामिल हैं। इनके साथ एसएसपी राजेश एस, एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह, सीओ प्रज्ञा पाठक समेत अन्य वरिष्ठ पुलिस अफसर भी मौके पर थे। जांच दल के सदस्यों ने सबसे पहले पूरे घटना स्थल का पैदल ही मुआयना किया।  इसके साथ ही मुठभेड़ के दौरान फायरिंग रेंज के भीतर आने वाली दूरी को भी परखा। टीम के सदस्यों ने घटना स्थल की ओर आने-जाने वाले सभी रास्तों को भी बारीकी से देखा। टीम घटनास्थल पर करीब एक घंटे तक मौजूद रही। इस दौरान मुठभेड़ में शामिल एसटीएफ अफसरों से भी पूछताछ हुई। 

यहां से जांच दल के सदस्य बड़ागांव थाने पहुंचे। यहां करीब चालीस मिनट रुके रहे। इस दौरान किसी को भी थाने के भीतर जाने नहीं दिया गया। मीडिया प्रतिनिधियों को भी बाहर ही रोक दिया गया था। काफी इंतजार के बाद जब सदस्य बाहर निकलकर आए तब भी मीडिया प्रतिनिधियों से बिना कोई बात किए ही रवाना हो गए। 13 अप्रैल को बड़ागांव थाने के पारीछा बांध के पास उमेश पाल हत्याकांड में पांच लाख के वांछित बदमाश असद एवं शूटर गुलाम को एसटीएफ ने मुठभेड़ के दौरान मार गिराया था। इस मामले में मानवाधिकार आयोग ने दिल्ली में एक एफआईआर दर्ज की है। वहीं, राज्य सरकार भी इस मामले की अपने स्तर से जांच करा रही है।

 आपको बता दें कि विधायक राजूपाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल को 24 फरवरी 2023 को उनके घर में घुसकर गोलियों से भून दिया गया था। अतीक अहमद का बेटा असद समेत छह शूटर गोली और बम मारते हुए सीसीटीवी में दिखे थे। अगले दिन उमेश की पत्नी ने अतीक, अशरफ, शाइस्ता, अतीक के बेटे, गुड्डू मुस्लिम, उस्मान समेत अतीक के कई अज्ञात गुर्गों और सहयोगियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। झांसी में पुलिस एनकाउंटर में मारा गया असद अहमद के तीसरे नंबर का बेटा था। बड़ा बेटा उमर लखनऊ जेल में बंद है। दूसरे नंबर का अली नैनी जेल में है। चौथे और पांचवे नंबर के नाबालिग बेटे बाल सुधार गृह राजरूपपुर में हैं।


आज जारी होगा यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट

No comments

Tuesday, April 25, 2023



उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा परिणाम मंगलवार, 25 अप्रैल को जारी होने वाले हैं। जिन छात्रों ने इस साल 10वीं कक्षा के परीक्षा में हिस्सा लिया था, वे अपना परिणाम यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट  upmsp.edu.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकेंगे। यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट 2023 जारी होने के बाद छात्रों को यूपी बोर्ड की मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए अपना रोल नंबर और स्कूल कोड दर्ज करना होगा। उपरोक्त विवरण प्राप्त करने के लिए छात्रों को यूपीएमएसपी प्रवेश पत्र की जांच करने की आवश्यकता होगी। यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा 16 फरवरी से 4 मार्च तक और 10वीं की परीक्षा 16 फरवरी से 3 मार्च तक आयोजित की गई थी और 27,69,258 छात्र उत्तर प्रदेश की इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल हुए थे। 

अतीक-अशरफ हत्याकांड : सबूत जुटाने के लिए और वक्त की थी दरकार, रिमांड बढ़ाने की अर्जी खारिज

No comments

Monday, April 24, 2023



प्रयागराज माफिया भाइयों से पूछताछ के लिए मिली पांच दिन की अवधि स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम(एसआईटी) के लिए कम पड़े। उसे सबूत जुटाने के लिए और वक्त की दरकार थी। यही वजह रही कि उसकी ओर से कस्टडी रिमांड अवधि बढ़ाने की भी अर्जी दी गई। माफिया भाइयों से पूछताछ के लिए मिली पांच दिन की अवधि स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम(एसआईटी) के लिए कम पड़े। उसे सबूत जुटाने के लिए और वक्त की दरकार थी। यही वजह रही कि उसकी ओर से कस्टडी रिमांड अवधि बढ़ाने की भी अर्जी दी गई, लेकिन उसे मायूसी हाथ लगी और अर्जी नामंजूर हो गई। मौके से गिरफ्तारी के बाद ही प्रारंभिक पूछताछ में शूटरों ने बताया था कि उन्होंने अपराध जगत में नाम कमाने को अतीक-अशरफ को मारा। 19 अप्रैल को कस्टडी रिमांड के पहले दिन भी वह रटी रटाई स्क्रिप्ट ही सुनाते रहे। वजह पूछने पर पहले के बयान पर ही कायम रहे। दूसरे दिन 20 अप्रैल को एसआईटी ने घटनास्थल पर पहुंचकर सीन रीक्रिएशन कराया। रात में पूछताछ के दौरान शूटर सनी का दिल्ली के कुख्यात गोगी गैंग से कनेक्शन सामने आया। 21 अप्रैल को दो मददगारों की बात सामने आई लेकिन उनके बारे में शूटरों ने कोई जानकारी नहीं दी।22 अप्रैल को यह बा सामन आई कि शूटरों ने खुल्दाबाद थाने के पास यानी घटनास्थल से एक किमी की दूरी पर स्थित होटल स्टे-इन को ठिकाना बनाया था। जबकि आखिरी दिन रविवार को दोपहर में ही उन्हें प्रतापगढ़ के लिए रवाना कर दिया गया। पुख्ता सूत्रों का कहना है कि एसआईटी सबूत जुटाने के लिए कुछ और वक्त चाहती थी। इसके लिए उसकी ओर से कोर्ट में अर्जी भी दी गई। लेकिन अर्जी नामंजूर होने पर अफसरों को मायूस होना पड़ा।

उधर तीनों शूटरों को तीन दिन बाद कस्टडी रिमांड पर लिए जाने को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। दरअसल 15 अप्रैल को वारदात के तुरंत बाद तीनों शूटर पकड़ लिए गए थे। 16 अप्रैल की शाम उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। जानकारों का कहना है कि मामला पुलिस अभिरक्षा में हत्या का था और ऐसे में रिमांड के लिए पेश करने के दौरान ही पुलिस की ओर से कस्टडी रिमांड की अर्जी दी जानी चाहिए। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसी दिन एसआईटी का गठन हुआ। अगले दिन यानी 17 अप्रैल को विवेचना तीन सदस्यीय टीम ने ग्रहण की। अगले दिन 18 अप्रैल को कस्टडी रिमांड की अर्जी दी गई। इसके बाद कोर्ट के आदेश पर 19 अप्रैल को तीनों शूटरों को कोर्ट में पेश किया गया और कोर्ट ने एसआईटी की अर्जी स्वीकार करते हुए 19 अप्रैल से पांच दिनों के लिए अभियुक्तों को कस्टडी रिमांड पर लिए जाने की मंजूरी दी। इस तरह से हत्याकांड के तीन दिन बाद कस्टडी रिमांड पर लिया जा सका। कुख्यात आतंकी संगठन अलकायदा की ओर से धमकी भरा पत्र वायरल होने को देखते हुए अतीक-अशरफ हत्याकांड के शूटरों को कड़े पहरे में प्रतापगढ़ भेजा गया। हाल यह रहा कि उन्हें पुलिस के जिस काफिले के साथ भेजा गया, उसमें छह एस्कॉर्ट वाहन के साथ एक डमी प्रिजन वैन भी शामिल थी। दो दिन पहले अलकायदा के नाम से एक धमकी भरा पत्र वायरल हुआ था। उधर अतीक-अशरफ गैंग के गुर्गों से भी शूटरों को खतरा था। इसी को देखते हुए रविवार को प्रतापगढ़ भेजे जाने के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। उन्हें प्रिजन वैन से भेजा गया, जिसके आगे पीछे कुल छह एस्कॉर्ट वाहन लगाए गए थे। इन एस्कॉर्ट वाहनों में 40 से ज्यादा सशस्त्र जवान तैनात किए गए थे। इन्हें बॉडी वॉर्न कैमरों से भी लैस किया गया था। खास बात यह कि काफिले में एक डमी प्रिजन वैन भी शामिल की गई थी। ताकि किसी को पता न चल सके कि शूटर किस प्रिजन वैन में हैं। शूटरों को प्रतापगढ़ भेजे जाने की खबर मिलने पर पुलिस लाइन गेट पर मीडिया का भारी जमावड़ा था। किसी को भीतर जाने की अनुमति नहीं थी। उधर एसआईटी ने सुरक्षा को देखते हुए तीनों शूटरों को पुलिस लाइन के स्टैनली रोड स्थित वीआईपी गेट से निकाला और फिर उन्हें प्रतापगढ़ के लिए रवाना कर दिया।

सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने हर कदम पर एहतियात बरती। इसके तहत मेडिकल के लिए भी शूटरों को बाहर नहीं ले जाया गया। रविवार को प्रतापगढ़ भेजे जाने से पहले पुलिस लाइन में ही उनका मेडिकल चेकअप कराया गया। डॉक्टरों की टीम ने पहुंचकर रूटीन चेकअप के साथ ही उनकी कोरोना जांच भी की। इससे पहले कस्टडी रिमांड के दौरान भी डॉक्टरों की टीम ने पुलिस लाइन में ही पहुंचकर उनका मेडिकल किया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'