देश

national

शंकरगढ़ नगर में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी शिखा समद्दर की सक्रियता से झाड़ू का निकलना लगभग तय

Sunday, April 30, 2023

/ by Today Warta




अपने कुशल व्यवहार एवं व्यक्तित्व के कारण दिखा कि चारों तरफ हो रही नगर में चर्चा

चांद में दाग हो सकता है लेकिन डॉक्टर चांदसी में नहीं- प्रभास पटेल

प्रयागराज नगर पंचायत शंकरगढ़ में चेयरमैन पद के वैसे तो 6 प्रत्याशी मैदान में है लेकिन आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार शिखा समद्दर की व्यवहार कुशलता से नगर में एक अलग ही छवि है स्थानीय लोगों के अनुसार आम आदमी पार्टी ने एकदम सही प्रत्याशी का चयन कर चुनाव मैदान में उतारा है नगर पंचायत शंकरगढ़ में चेयरमैन व सभासदों के लिए 4 तारीख को मतदान किया जाएगा जिसमें शंकरगढ़ के आम आदमी पार्टी के चेयरमैन उम्मीदवार व सभासद प्रत्याशियों की सबसे बेहतर स्थिति देखी जा रही है कार्यकर्ताओं में भी दिख रहा है एक अलग जोश एवं जज्बा! जो आम आदमी पार्टी अपने अनुशासन एवं संगठन के लिए जानी जाती है! पार्टी के कार्यकर्ता रात दिन समर्पित भाव से पार्टी के लिए दिशा निर्देशन का पालन करते हुए शंकरगढ़ नगर निकाय चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी दिखा रहे हैं ! लोकप्रिय प्रत्याशी शिखा समद्दर के लिए एक कर रहे हैं शंकरगढ़ नगर पंचायत प्रत्याशी के पति डॉ सत्य रंजन समद्दर विगत 35 वर्षों से शंकरगढ़ में सेवा दे रहे हैं और आज अपनी उनकी समाज में एक अलग पहचान छवि है! जो बरबस लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है ! इसी वजह से आम आदमी पार्टी ने साफ-सुथरी छवि वाले प्रत्याशी शिखा समद्दर को चुनाव मैदान में उतारा है! पार्टी ने ऐसे प्रत्याशी को मैदान में उतारा है जो अपनी लोकप्रियता और कार्यकुशलता से चुनाव को कभी भी अपने पाले में कर सकती हैं! इनकी बढ़ती लोकप्रियता से समाज के कुछ असामाजिक एवं तथाकथित लोग दुष्प्रचार कर रहे हैं हालांकि इन के दुष्प्रचार से कोई विशेष फर्क पड़ने वाला नहीं है क्योंकि नगर की जनता की पहली पसंद शिखा समद्दर ही बनती जा रही हैं! जिसकी संपूर्ण नगर पंचायत शंकरगढ़ में चर्चा हो रही है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'