देश

national

निर्वाचन प्रेक्षक ने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन की तैयारियों के दृष्टिगत मतगणना स्थल का किया निरीक्षण

Sunday, April 30, 2023

/ by Today Warta



प्रयागराज यमुनानगर निर्वाचन प्रेक्षक आलोक कुमार तृतीय ने जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार खत्री के साथ रविवार को नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 की तैयारियों के दृष्टिगत मुण्डेरा मण्डी में ईवीएम मशीनों की कमिश्निंग का निरीक्षण एवं ईवीएम को जमा करने के पश्चात रखने हेतु बनाये जाने वाले स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन हेतु की जा रही ईवीएम मशीनों के कमिश्निंग कार्य की प्रगति, मतदान के पश्चात ईवीएम मशीनों के जमा करने, जमा करने के पश्चात स्ट्रांग रूम में ईवीएम के रखने की व्यवस्था व मतगणना स्थल, साफ-सफाई, विद्युत, पार्किंग की व्यवस्था आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की व आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मतदान के उपरांत मुण्डेरा मण्डी में ईवीएम को जमा करने के लिए आने वाले वाहनों की पार्किंग व मतगणना के दिन आने वाले वाहनों हेतु यातायात की सुगम व्यवस्था व पार्किंग की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी  गौरव कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे। इसके पूर्व निर्वाचन प्रेक्षक गणों  आलोक कुमार तृतीय एवं कृतिका शर्मा ने संगम सभागार में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 की तैयारियों के संबंध में प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक की। माननीय प्रेक्षक गणों ने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को सकुशल, निर्विघ्न, पारदर्शी रूप से संपन्न कराए जाने के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी  संजय कुमार खत्री, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन हर्षदेव पांडे, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जगदंबा सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'