इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र
नव दंपत्तियों के निकाह के साक्षी बने बाबा सदनशाह
ललितपुर। कौमी एकता के प्रतीक हजरत बाबा सदनशाह रहमत उल्लाह अलैह के उर्स में जहां 31 मार्च से 3 अप्रैल तीन तक मुशायरा और कव्वालियों का दौर चलता है। हर वर्ष की भाँति 4 अप्रैल को आयोजित होने वाली इज्तिमाई शादियों की तारीख में रमजान मुबारक शुरू होने वजह अब 30 अप्रैल की कार्ययोजना तैयार की गयी थी। इज्तिमाई शादियों में 18 मुस्लिम जोड़ों के निकाह हुए। इस दफा रमजान की वजह से इज्तिमाई शादियां 4 अप्रैल की 30 अप्रैल को सम्पन्न करानी पड़ीं। हजरत बाबा सदनशाह के दरबार में शहर पेश इमाम हाफिज मोहम्मद मुबीन के अलावा अन्य इमामों ने सभी जोड़ों का निकाह करवाया। हजरत बाबा सदनशाह के 105 वें उर्स के आयोजन के बाद रविवार को दरगाह परिसर में इज्तिमाई शादियों के लिए पंजीकृत जोड़े अपने रिश्तेदारों के साथ उपस्थित हुए। इज्तिमाई शादी के आयोजन में 18 जोड़ों का शरीअत के अनुसार निकाह संपन्न कराया गया। पहले दोनों पक्षों की रजामंदी के लिए काजियों ने निकाह में जोड़ों से कबूलनामा करवाया। इसमें जैसे ही वधु पक्ष की ओर से कुबूल की आवाज सुनाई दी और मेहर तय होने के साथ निकाह की अन्य परंपरागत प्रक्रियां शुरु हो गईं। इज्तिमाई शादियां सादगी से मनाने के लिए उर्स कमेटी ने पहले ही हिदायत दे रखी थी, इन महत्वपूर्ण क्षणों को रिश्तेदार तथा उनके दोस्त यादगार बनाने के लिए दरगाह परिसर धूमधड़ाका नहीं कर सके। बिना धूम-धड़ाका शादियों की रश्में अदा करनी पड़ी। नये जीवन की शुरुआत करने वाले जोड़ों को गृहस्थी में काम आने वाले सामान की नुमाइश कमेटी द्वारा परिसर में लगाई गई। निकाह संपन्न होने के साथ ही जोड़ों को कुरआन शरीफ, अलमारी, पायल, बिछूड़ी, सिलाई मशीन के अलावा अन्य सामान भेंट किया गया। उक्त जोड़े नगर क्षेत्र के अलावा आसपास के ग्रामीण अंचलों आए थे। उन्होंने बाबा सदनशाह की पवित्र दरगाह पर हाजिर होकर अपने दांपत्य जीवन को कुशल व सानंद संचालित रखने के लिए दुआएं मांगी। नव दंपत्तियों को आशीष व शुभकामनाएं देने के लिए उर्स कमेटी के पदाधिकारियों के साथ समाजसेवी भी पहुंचे। वहीं उर्स कमेटी के सदर हाजी बाबूबदरुद्दीन कुरैशी ने नव दंपत्तियों को अपने दांपत्य जीवन खुशी खुशी व्यतीत करने का आशीर्वाद दिया। इस मौके पर उर्स कमेटी के सदर हाजी बाबूबदरुद्दीन कुरैशी, जनरल सैकेट्री हाजी साबिर अली, हमीद खाँ मंसूरी, अबरार अली पत्रकार, सरफराज मेंबर, कोषाध्यक्ष हाजी अख्तर खान, मीडिया प्रभारी रिजबान उज्जमा, जावेद असलम राजू, रमजानी दादा, चौधरी बरकत, चौधरी असगर, हाजी अजीम खान, शेख नत्थू उस्ताद, करीम असर, जावेद अली, जहीर ललितपुरी, मो.रहीस, राजू सिंधी, सरवर खान, सफात मैनेजर, समीर चौबे एड., एड. शरद चौबे, खुर्शीद आलम, हफीज शाकिर, साबिर खान घड़ीसाज, कलीम खान, हाजी अनीश खान टाल वाले, जमील अहमद एड., अब्दुल बारी सदन, एड.आरिफ बेग, यूसुफ सिलगन, करीम मंसूरी चौधरी, साजिद खान, एड.रामगोपाल अहिरवार, हाजी मुशीर कुरैशी, यामीन वारसी, इमरान मंसूरी, रिजबान कुरैशी, बसीम राजा, जानू अली, रिजबान हाजी बस, जहीर नल फिटर, अब्दुल शाकिर, चौधरी मो.बरकत, रज्जब अली शाह, शफीक कुरैशी, जाविर खान, शकील रियाज कुरैैशी आदि मौजूद रहे। इज्तिमाई शादी होने के बाद नायब सदर अब्दुल रहमान कल्ला ने सभी का आभार व्यक्त किया। मंच का संचालन प्रेस क्लब के पूर्व महामंत्री मोहम्मद नसीम व शाकिर अली, जनरल सैकेट्री अरमान कुरैशी ने सयुंक्त रूप से किया।