देश

national

पंचायत विकास अधिकारी पर अपात्रों को आवास स्वीकृत करने का आरोप

Sunday, April 30, 2023

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र

ग्रामीणों ने लामबंद होकर जिलाधिकारी को भेजा ज्ञापन

ललितपुर। केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में किस प्रकार भ्रष्टाचार व्याप्त है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ग्रामीण अंचलों में भी दर्जनों की संख्या में अपात्रों को इस योजना के लिए चयनित कर लिया गया, जबकि पात्र आवेदन करने के बाद दर-दर की ठोकरें खाने को विवश हैं। मुख्यालय आकर ग्रामीण भले ही दर्जनों की संख्या में भीड़ की शक्ल में प्रशासन को जगाने का प्रयास करते हैं, लेकिन विभागीय उदासीनता के चलते कार्यवाही न होने से ग्रामीण अंचलों में तैनात कर्मी भी इसमें कोई रूचि नहीं दिखाते हैं, लिहाजा यह योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती जा रही है। ऐसा ही मामला विकास खण्ड तालबेहट की ग्राम पंचायत से प्रकाश में आया है, जहां ग्रामीणों ने लामबंद होकर जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र भेजते हुये ग्राम पंचायत अधिकारी पर अपात्रों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत करने का आरोप लगाया है। विकास खण्ड तालबेहट की ग्राम पंचायत मऊ के एक दर्जन से अधिक लोगों ने जिलाधिकारी को दिए शिकायती में आरोप लगाते हुए बताया कि यहां तैनात ग्राम विकास अधिकारी ने रुपये लेकर अपात्रों को आवास आंवटन कर दिए है, जबकि पात्रों का नाम सूची से ही गायब है। पूर्व में भी इस तरह के आरोप लग चुके है। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग करते हुए कि इसकी जांच कराकर पात्रों को आवास आंवटन कराने के साथ ही दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही कराई जाए। इस दौरान चंद्र प्रताप, संतोष, प्रमोद, पूरन, रविंद्र, बाबूलाल, अरविंद, रामकिशन, दिनेश, देवेंद्र, विजय, राजकुमार, रामप्रताप आदि मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'