देश

national

बाहरी मतदाता या फर्जी वोटर मिलने पर दण्डात्मक कार्यवाही करें : जिला निर्वाचन अधिकारी

Sunday, April 30, 2023

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र

स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी निर्वाचन संपन्न कराने हेतु जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट क्षेत्र में निरंतर भ्रमणशील रहें

आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश

शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश

एसडीएम तथा क्षेत्राधिकारी पुलिस को संवेदनशीलता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश

निर्वाचन सम्बंधी सभी तैयारियों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट को स्पष्ट दिशा-निर्देश

ललितपुर। जनपद में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को निष्पक्ष, शांतिपूर्वक, स्वतंत्र एवं सुचारु रुप से सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि नगरीय निर्वाचन को शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु सभी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट निरंतर भ्रमणशील रहकर मतदान केन्द्रों का बारीकी से निरीक्षण करें। उन्होंनें निर्देश दिये कि केन्द्रों के आसपास/सार्वजनिक स्थलों पर आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान बाहरी मतदाता या फर्जी वोटर पाये जाने पर दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखें, जनपद में निष्पक्ष, पारदर्शी, शान्तिपूर्ण व सकुशल निर्वाचन सम्पन्न कराने में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दास्त नहीं की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्देश दिये गए कि सम्बंधित अधिकारी अपने दायित्वों को भलीभांति समझ लें तथा उनका जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करते हुए भ्रमणशील रहें। उन्होंने कहा जिस प्रकार पूर्व में स्वतंत्र, निष्पक्ष ,पारदर्शी रूप से निर्वाचन सकुशल संपन्न कराएं हैं उसी प्रकार नगर निकाय का निर्वाचन भी सभी को टीम व एकता की भावना के साथ यह शांतिपूर्णढंग से संपन्न कराना है। सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान आदर्श आचार संहित का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा, इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दास्त नहीं की जाएगी। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम फाइनेंश गुलशन कुमार, समस्त उप जिलाधिकारी/क्षेत्राधिकारी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी समर सिंह, सहायक निदेशक सूचना सुरजीत सिंह, प्रभारी अधिकारी वाहन व्यवस्था एसएल गौड़, जिला पूर्ति अधिकारी राजीव कुमार भारती, सहित सभी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित रहें।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'