देश

national

गर्मी के शुरुआती मौसम में बेतहाशा बिजली कटौती ने लोगों का जीना दूभर किया : बु.वि.सेना

Sunday, April 30, 2023

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र

स्थानीय विभागीय अकर्मणयता के कारण लोगों को निर्बाध बिजली नहीं मिल रही है

ललितपुर। स्थानीय कम्पनी बाग में बुन्देलखण्ड विकास सेना द्वारा विद्युत समस्याओं और विभागीय दलाली प्रथा के विरोध में सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू की अध्यक्षता में एक बैठक सम्पन्न हुई। इस मौके पर ललितपुर शहर की विद्युत समस्या को लेकर जमकर नारेबाजी की गई। साथ ही शुरुआती गर्मी के मौसम में विद्युत विभाग की अकर्मणता के कारण बार बार होने वाली कटौती को लेकर भी चिंता व्यक्त की गई। सेना प्रमुख ने कहा कि ललितपुर जनपद में ऊपर से तो बिजली भरपूर आ रही है परन्तु स्थानीय विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण जनपद और शहरवासियों को पूरी तरह बिजली नहीं मिल पा रही है। बिजली तारों और ट्रान्सफार्मरों का सही समय पर मेन्टीनेन्स न होने के कारण बार बार होने वाली फाल्ट के कारण जो फाल्ट आधा घंटे में दुरुस्त हो जाना चाहिए उसे विभाग 3-4 घंटे में भी दुरुस्त न कर पाता है। कभी कभी तो हद तब हो जाती है जब 10-10 घंटों तक लोगों को बिना बिजली के बिताना पड़ता है। उन्होंने कहा कि उचित रखरखाव के अभाव में ट्रान्सफार्मर और विद्युत उपकरण खराब हो रहे हैं। नझाई बाजार उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में अव्यवस्थाओं का बोलबाला है। उपभोक्ता अपने मीटर से जुड़ी समस्या तथा बिल सुधरवाने के लिए मारे मारे फिर रहे हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि विद्युत विभाग शासन की मंशा के अनुरूप 24 घंटे की विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें तथा उपभोक्ताओं की परेशानियों को गम्भीरता से लेकर उनका निराकरण करने हेतु अपनी कार्यप्रणाली में सुधार कर ले नही तो बुन्देलखण्ड विकास सेना उग्र आन्दोलन छेडऩे के लिए बाद्ध हो जायेगी। बैठक में वरिष्ठ सदस्य राजमल बरया, राजेन्द्र गुप्ता, मुहम्मद फहीम, राजीव पटवारी, मुन्ना त्यागी, संजय त्रिवेदी, विनोद साहू, भगवत वर्मा, राजकुमार कुशवाहा, अमरसिंह, रवि रैकवार, नंदु, प्रदीप सोनी, प्रदीप गोस्वामी, पुष्पेन्द्र शर्मा, गौरव विश्वकर्मा, नंदू सोनी, टिंकू सोनी, अमित जैन, कामता शर्मा आदि उपस्थित रहे। संचालन जिला कमांडेन्ट सुधेश नायक ने किया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'