संजय धर द्विवेदी
4 मई 2023 को समारोह
लालापुर, प्रयागराज। आर के पाण्डेय, विक्रमजोत। 1 ईंट 1 रुपए के जन सहयोग से पीडब्ल्यूएस शिक्षालय निर्माण करा रहे रहे संगठन एनजीओ परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी (पीडब्ल्यूएस परिवार) तथा राष्ट्रीय मानवाधिकार व भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो (एनएचआरसीबी-आर) द्वारा आगामी 4 मई 2023 को अयोध्या विकास प्राधिकरण क्षेत्र के गोरसरा शुक्ल में आयोजित भव्य कार्यक्रम में राष्ट्रभक्त हिंदुस्तानी समाजसेवियों को सम्मानित किया जाएगा जिसमें 151 श्रीराम ग्लोबल अवार्ड, 11 पीडब्ल्यूएस प्रांत रत्न सम्मान व 9 राष्ट्रीय मानवाधिकार रत्न सम्मान सम्मिलित रहेंगे। उपरोक्त के बावत पीडब्ल्यूएस प्रमुख व एनएचआरसीबी-आर के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर के पाण्डेय एडवोकेट ने बताया कि कुल 11 विशिष्ट अद्वितीय व्यक्तियों को पीडब्ल्यूएस परम रत्न से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह परम रत्न सम्मान प्रति वर्ष 11 कैटेगरी में अद्वितीय व्यक्तित्वधारियों को दिया जाता है जबकि श्रीराम ग्लोबल अवार्ड व राष्ट्रीय मानवाधिकार रत्न सम्मान का आयोजन प्रथम बार हो रहा है। बता दें कि निर्माणाधीन पीडब्ल्यूएस शिक्षालय का मुख्य उद्देश्य आम जनमानस के बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ समाज के सभी निर्धन बेसहारा बच्चों को पूर्णतया निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराना है।