राजेंद्र प्रसाद मिश्र
बारा प्रयागराज।प्रयागराज के बारा थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार वर्मा ने आज मानवता की संवेदनात्मक मिशाल कायम की। जिसे हर देखने वालों की आंखों में आंसू भर आए। आपको बता दें कि अपने इकलौते बेटे और बहू की प्रताड़ना से तंग आकर एक 75 वर्षीय बुजुर्ग अपनी फरियाद लेकर थाने में पहुंचा था। बुजुर्ग ने बताया कि उसके बेटे और बहू ने उसे लात-घूंसों से मारा पीटा है, जिससे उसके शरीर में चोटें भी आई थी। उसने कहा कि तीन-चार दिन से उसे भोजन-पानी नही दिया गया है। यह सुनकर थाना प्रभारी बारा द्रवित हो गये। सर्वप्रथम मीठा खिलाकर उसे पानी पिलाया। इसके बाद भोजनालय ले जाकर भोजन कराया। भोजन के बाद बुजुर्ग की आंखों में आंसू भर आए। थाना प्रभारी बारा ने कहा कि दादाजी, आप चिंतित न हो, अभी आपका बेटा जीवित है। आप जीवन-पर्यंत प्रतिदिन सुबह-शाम थाने के भोजनालय में निशुल्क भोजन लीजिये। मेरे ट्रांसफर हो जाने के बाद भी आपके भोजन-पानी, कपड़ों की व्यवस्था बराबर करता रहूंगा। इसके बाद थानाध्यक्ष ने बुजुर्ग को 500 रुपये देकर कहा कि आप प्रतिदिन यहां आ जाया करिये। आप के नजरों में मुझे पिताजी की छाया दिखाई देती है।
प्राथमिक विद्यालय से अपने घर नंगे पांव जा रहे दर्जनों बच्चों को थाना प्रभारी ने रोककर सभी बच्चों को उनके नाप की चप्पल खरीदने के लिए पैसे देकर मंगवाया, और सभी बच्चों को बिस्किट पानी पिलाकर विदा किया।थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार वर्मा के इन संवेदनात्मक मानवीय मूल्यों की सराहना की जा रही है।