प्रयागराजप्रयागराज की सभी ब्राम्हण समाज की संस्थाओ कि गरिमा पूरे हिन्दुस्तान बनी रहे ईसके लिये मन में आया सभी तिर्थो के राजा प्रयागराज जहाँ तिनो नदियो का संगम होता है जहा विश्व का सबसे बडा माघमेला 6 वर्ष मे अर्धकुम्भ 12 वर्ष मे कुम्भ मेला लगता है जहाँ पूरे दुनिया से पर्यटक के साथ साथ ब्राम्हण समाज के परिवार के लोग प्रयागराज आते हैं वहां सब समाज का कम संख्या होने के बावजूद सब का अपना धर्मशाला है और ब्राह्मण समाज की शहर में बहुत संस्थाये है एक धर्मशाला नहीं है ईसलिये सभी सम्मानित समाज की संस्थाओ से निवेदन है आप सब का प्रयागराज मे भब्य धर्मशाला बनाने का जो मन मे ख्याल आया बनाने का ईस पुनित कार्य के लिए आप सभी का हर प्रकार से इसे पूरा करने के लिए सभी लोग अवश्य पूरा कराने मे अपना योगदान खुल कर सहयोग करेगे हमे आशा विश्वास है ये कार्य पूरा होगा ईसके लिये ऐक अखिल भारतीय भगवान परशुराम सेवा ट्रस्ट जिसमे सिर्फ आप सभी हिन्दुस्तान मे जितनी संसथाये है समाज के परिवार है उनसे सहयोग के लिए वाट सप फेसबुक ईस्टाग्राम टूईटर के माध्यम से अपने दान स्वरूप धन का कुछ अंश देने के लिये ईस ट्रस्ट मे जमा होने वाले धन का सिर्फ धर्मशाला परशुराम जयन्ती 108 फिट की भगवान परशुराम की प्रतीमा धर्मशाला के प्रांगण में और समाज के गरिब परिवार के लडके लडकी की शादी में ही खर्च किया जायेगा जिससे आने वाली पिढी भी ईस पुनित कार्य को अपने आने वाली पिढी के लिये बनाये रखने के लिए अग्रसित होगी
साथ ही अगर आप सभी ईस पुनित कार्य के लिये अभी से सहयोग करने के लिये तैयार हो जायेगे तो 2025 महाकुम्भ के पहले जमीन के साथ भूमी पूजन और निर्माण भी सुरू हो सकता है हम चाहते हैं ईस धर्मशाला को बनाने के लिए जिसका जितना मन हो दान दे सकता है लेकिन प्रयागराज मे ईस धर्मशाला में पूरे ब्राम्हण समाज के परिवार के बडे बुजुर्ग बच्चे तक का धन का अंश लगे उसके लिए सिर्फ 11 रपये ही चाहिए और वो कह सके प्रयागराज मे जो धर्मशाला है वो आपका है ईस 11 रपये दान मागने मै कोई हमे आपको सर्म नहीं लगनी चाहिए ईसमे उसका भी अंश लगे बस आप सब से आशा नहीं उम्मीद है पूरे प्रयागराज के समाज के सम्मानित संस्थाये परिवार ईस पुनित मिशन को पूरा करने के लिए आज से अपने कर्तव्यों को पूरा करने के लिए लग जाये जो आप सब के लिए एक मिल का पत्थर साबित होगा जय भगवान परशुराम एक समाज के सेवक के विनती को अपना समझ कर पूरा करे और एक समाज मे मिशाल कायम कर अपना रिकॉर्ड बनाये धन्यवाद सम्पर्क सूत्र 9919144420आप सब भी आगे पोस्ट करे और अपना अपना मोबाइल नम्बर जिससे आपसे भी लोग सम्पर्क करें आईये ईस मिशन को पूरा करने में लग जाये