देश

national

श्री हरिशंकर पांडेय इंटर कॉलेज लालापुर प्रयागराज बना तरहार क्षेत्र का सर्वश्रेष्ठ शैक्षिक प्रतिष्ठान

Thursday, April 27, 2023

/ by Today Warta



संजय धर द्विवेदी

  लालापुर, प्रयागराज  ।  .. तरहार क्षेत्र का गौरव,पंडित यज्ञ नारायण पांडेय की तपोभूमि ,प्रकृति के सुरम्य वातावरण में अवस्थित संस्थान, श्री हरिशंकर पांडेय इंटर कालेज लालापुर प्रयागराज ने नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए 2023 की माध्यमिक शिक्षापरिषद,प्रयागराज द्वारा घोषित हाई स्कूल/इंटर के परीक्षा परिणाम में उत्तम प्रदर्शन किया है।इस विद्यालय की कक्षा 10 की छात्रा कुमारी वंदिता मिश्रा ने 94 प्रतिशत अंक पाकर तरहार क्षेत्र में अपनी प्रतिभा को नई पहचान दी है।इसके लिए उसके माता पिता निश्चित रूप से बधाई के पात्र है।शिक्षक एवम शिक्षिकाओं द्वारा दी जाने वाली गुणवत्तापूर्ण शिक्षा,अनुशासनिक वातावरण,लक्ष्य के प्रति समर्पण ने मंजिल प्राप्त कराने में अपनी विशिष्ट भूमिका निभाई।इंटर स्तरीय परिणाम में विद्यालय के ग्यारह छात्रों ने सम्मान सहित प्रथम श्रेणी प्राप्ति के साथ 84 ने छात्रों प्रथम श्रेणी में स्थान बनाया।शतक लगाते हुए, प्रथम श्रेणी में स्थान बनाते हुए हाई स्कूल में 95 प्रतिशत परीक्षा परिणाम एवम इंटर में 94 प्रतिशत से ज्यादा परीक्षा परिणाम, क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।चारों तरफ इस संस्था के तपोनिष्ठ संस्थापक प्रबंधक के दूरदर्शी  सोच की सराहना की जा रही है। जिन उद्देश्यों से संस्था की स्थापना की गई थी,वह मूर्त रूप लेती हुई प्रतीत हो रही है।इस शानदार सफलता से उत्साहित होकर विद्यालय के प्रबंधक श्री करुणा निधान पाण्डेयजी ने इस मिशन लगे में समस्त शिक्षकों,शिक्षिकाओं के साथ प्रधानाचार्य को उनकी संस्था के प्रति निष्ठा,समर्पण की सराहना की तथा।उम्मीद जताया की इस उत्साह।का अलख जगाए रखने की जरूरत है जिससे इस संस्थान की छात्र छात्राएं राज्य/ जनपद मेरिट लिस्ट में अपना परचम लहरा सकें।     कड़े अनुशासन, नियमित पठन पाठन के लिए विख्यात यह संस्था पठन पाठन के अलावा सांस्कृतिक, खेलकूद, विज्ञान,डिजिटल क्षेत्र में भी उल्लेखनीय कीर्तिमान स्थापित करे।संस्था के प्रधानाचार्य श्री सुभाष चंद्र पांडेय ने उभरती मेधा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और ईश्वर से प्रार्थना की कि आने वाले वर्षों में इस संस्था की छात्र छात्राएं प्रदेश,जनपद स्तर पर अपनी मेधा का परिचय दें।आने वाली शैक्षिक चुनौतियों के प्रति आगाह करते हुए प्रधानाचार्य ने बताया कि आने वाले समय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति की चुनौतियों को स्वीकार करते हुए हमें नए कीर्तिमान बनाने होंगें। अंत में,विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक श्री आनंद शुक्ला ने समस्त छात्र छात्राओं का हौसला आफजाई करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ विद्यालय के कार्यालय प्रमुख श्री चन्द्र निधान पाण्डेय ने छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस सादे समारोह में  हाईस्कूल में 94 % अंक प्राप्त करने वाली सुश्री वंदिता मिश्रा को गोल्ड मेडल पहना कर अलंकृत कर उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। साथ ही ९०% ऊपर अंक अर्जित करने वाले एवं 75% से ऊपर अंक प्राप्त करने  छात्र/छात्राओं को क्रमश: रजत एवं ताम्र मेडल पहना कर सम्मानित किया गया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'