मड़ावरा पुलिस ने अभियुक्तों के विरुद्ध किया मुकदमा दर्ज
मड़ावरा/ललितपुर। गैंग बनाकर दुरसाहसिक तरीके से समाज एवं महिलाओं को डरा धमकाकर बलात्कार जैसी जघन्य घटनाओं को आये दिन अंजाम देने बाले गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना मड़ावरा प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह हमराही सरकारी जीप चालक अनूप पटेल के साथ थाना क्षेत्र में पेंडिंग विवेचना,शांति व्यवस्था,पैदल गस्त एवं संदिग्ध वाहनों की चैकिंग हेतु भ्रमणशील थे। विगत 24 अप्रैल को जिलाधिकारी द्वारा अनुमोदित गैंगचार्ट के तहत क्षेत्र में गैंग के माध्यम से समाज मे आतंक एवं दुरसाहसिक तरीके से क्षेत्र की महिलाओं को डरा धमकाकर उनके साथ बलात्कार जैसी घटनाओं को आये दिन अंजाम देने बाली गैंग के लीडर एवं सदस्यों पर पुलिस को कड़े निर्देश दिए गए थे।
गैंग बनाकर समाज मे फैलाते आतंक।
मड़ावरा तहसील क्षेत्र में गैंग बनाकर लोगो को डरा धमकाकर उनके विरुद्ध गाली गलौज,मारपीट जैसी घटनाओं को आये दिन गैंग के लीडर एवं सदस्यों द्वारा अंजाम दिया जाता था,गैंग के सदस्यों के आतंक की वजह से समाज के सम्मानित लोगो द्वारा इनका विरोध नही किया जाता था,क्योकि गैंग के सदस्य विरोध करने बाले व्यक्ति के साथ किसी भी तरह की घटना को अंजाम देने के लिए तैयार रहते थे,जिसकी वजह से लोग इनके आतंक को दरकिनार कर देते थे।
आये दिन गैंग बनाकर महिलाओं को डरा धमकाकर बलात्कार जैसी घटनाओं को अंजाम देने में माहिर है गैंग।
तहसील मड़ावरा क्षेत्र की महिलाओं को अकेला पाकर उनके साथ दुसाहसिक तरीके से डरा-धमकाकर बलात्कार जैसी घटनाओं को गैंग के लीडर एवं उसके सदस्यों द्वारा अंजाम दिया जाता था,महिलाएं समाज,परिवार एवं अपनी इज्जत को देखते हुए अपना मुंह नही खोल पाती थीं क्योकि गैंग सदस्यों द्वारा घटना को अंजाम देने के बाद महिलाओं को डरा-धमकाकर धमकी दी जाती थी,अगर उनके द्वारा घटना के विषय मे किसी को बताया तो समाज बदनाम करने साथ-साथ परिवार साथ जान से मारने जैसी धमकियां दी जाती थी।
मड़ावरा पुलिस ने गैंग लीडर सहित सदस्यों के विरुद्ध किया मामला पंजीकृत।
तहसील एवं मड़ावरा थाना क्षेत्र में गैंग बनाकर मारपीट,गाली-गलौज एवं महिलाओं को डरा धमकाकर उनके साथ बलात्कार जैसी घटनाओं को खुलेआम अंजाम देने बाले गैंग के लीडर मनीराम कुशवाहा पुत्र पूरन कुशवाहा उम्र करीब 33 वर्ष निवासी देवरान कलां थाना मड़ावरा एवं गैंग के सदस्य हल्के उर्फ प्रमोद पुत्र स्व. हीरालाल कुशवाहा उम्र करीब 32 वर्ष एवं जितेन्द्र उर्फ जीतू बुनकर पुत्र दलू बुनकर उम्र करीब 28 वर्ष निवासी रनगॉव थाना मड़ावरा जनपद ललितपुर के विरूद्ध उत्तर प्रदेश गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप(निवारण) अधिनियम 1986 की धारा 2/3 में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तगणों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।