देश

national

जिला बार एसोशियेशन के चुनाव का हुआ शंखनाद

Thursday, April 27, 2023

/ by Today Warta



आठ मई से होंगे नामाकंन, 26 मई को मतदान, मतगणना व परिणाम होगा घोषित

ललितपुर। एल्डर्स कमेटी की एक बैठक में आगामी सत्र 2023-24 के जिला बार एसोसियेशन के चुनाव सम्पन्न कराने के लिये एक चुनाव संचालन पैनल के गठन पर विचार किया गया जिसमे सर्वसम्मति से निम्न पैनल गठन किया गया। पैनल में सह चुनाव अधिकारी सहयोगी चुनाव पैनल प्रकाशचन्द्र जैन एड.(मुख्य चुनाव अधिकारी), सन्तोष गोयल एड., गोविन्द नारायन सक्सेना एड., प्रकाश लोहिया एड., प्रकाशनारायण देवलिया एड., पवन जायसवाल एड., चरन सिंह चौहान एड., के अलावा सहयोगी चुनाव पैनल में विजय सक्सेना एड., कु.रामा सक्सेना एड., राजेन्द्र रजक एड., बिपिनविहारी सक्सेना एड., शरद चौबे एड., रतीराम कुशवाहा एड., अंकित जैन (वंटी) एड., जगदीश कुशवाहा एड., सुनील देवलिया एड., मधुसूदन श्रीवास्तव एड., गौरव चौबे एड., सुरेन्द्र राजपूत एड., राजेश पाठक एड., मीडिया प्रभारी पुष्पेन्द्र सिंह चौहान एड. को नियुक्त किया गया है। उपरोक्त चुनाव गठन के बाद एल्डर्स कमेटी ने चुनाव की तारीख निश्चित की है। इसमें नामांकन तारीख 08 व 09 मई 2023 को सुबह 8 बजे से 2 बजे दोपहर तक, नामांकन जांच 10 मई 2023 सुबह 8 बजे से 11 बजे दिन तक, नामांकन वापिसी 11 मई 2023 व 12 मई 2023 सुबह 10 बजे से 2 बजे दोपहर तक, मतदान तिथि 26 मई 2023 को सुबह 8 बजे दोपहर 2 बजे तक एवं दिन के 3 बजे से मतगणना एवं मतगणना के बाद रिजल्ट की घोषणा की जायेगी।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'