राजीव कुमार जैन रानू
ललितपुर। सहायक प्रभारी मतपत्र, डाक मतपत्र, चकबन्दी अधिकारी ने अवगत कराया है कि नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 हेतु जनपद की नगर पालिका परिषद ललितपुर एवं नगर पंचायत तालबेहट, महरौनी तथा पाली में 04 मई 2023 को मतदान होना नियत है। अतएव अधिकृत निर्वाचक यथा सेवा योजित निर्वाचक, 2- विशेष निर्वाचक, 3 उपर्युक्त 1 व 2 में संदर्भित निर्वाचकों की पत्नियां, 4 निवारक निरोध के अधीन निरुद्ध निर्वाचक, 5 निर्वाचन कर्तव्यरूढ़ निर्वाचक उक्त में से जो डाक द्वारा मत देना चाहते है वे संलग्न प्रारूप-क में आवेदन कर सकते है तथा ऐसे कार्मिक प्रारूप-क के आवेदन के साथ प्रारूप-ख निर्वाचको के किये अनुदेश व प्रारूप-ग में निर्वाचक द्वारा घोषणा तथा ड्यूटी आदेश की छायाप्रति (केवल निर्वाचन कर्तव्यारूढ निर्वाचक) व पहचान पत्र (आदि) संलग्न कर द्वितीय प्रशिक्षण के समय 29 अप्रैल 2023 व 30 अप्रैल 2023 को डाक मतपत्र केन्द्र/सुविधा काउंटर पर जमा करा दें, जिससे द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान संबन्धित को डाक द्वारा मतदान करने की सुविधा प्रदान की जा सके। अतएव सभी विभागाध्यक्ष से आह्वान किया गया है कि अपने अधीनस्थ समस्त कार्मिकों को जिनकी ड्यूटी उक्त निकाय निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु लगी है तथा जिनका नाम उक्त नगर निकाय की मतदाता सूची में अंकित है और डाक द्वारा मत देने की सुविधा चाहते है उनको उपरोक्तानुसार कार्यवाही हेतु अवगत करायें।