राजीव कुमार जैन रानू
ललितपुर। जिला विद्यालय निरीक्षक जी.एस.राजपूत ने अपर सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज के पत्र का हवाला देते हुये अवगत कराया है कि संचालित हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा वर्ष 2023 की परीक्षा से सम्बंधित उत्तर पुस्तिकाओं की सन्निरीक्षा हेतु परिषद की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किये जाने की अन्तिम तिथि 19 मई 2023 निर्धारित की गयी है। अपूर्ण एवं निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त सन्निरीक्षा आवेदन पत्र कदापि स्वीकार नहीं किये जायेंगे। सन्निरीक्षा शुल्क रूपये 500 (पांच सौ मात्र) प्रति प्रशपत्र की दर से (लिखित एवं प्रयोगात्मक खण्ड हेतु अलग-अलग) निर्धारित है। सन्निरीक्षा से सम्बंधित आवश्यक निर्देश परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध है। सन्निरीक्षा से सम्बंधित इच्छुक अभ्यर्थी आवेदित विषयों हेतु निर्धारित शुल्क कोष पत्र के माध्यम से ही राजकीय कोषागार में जमा करेंगे। तत्पश्चात ऑनलाइन भरे सन्निरीक्षा आवेदन पत्र के विवरणों को डाउनलोड कर उसके प्रिंट आउट के साथ सन्निरीक्षा हेतु जमा किये गये सन्निरीक्षा के मूल चालान पत्र को उसके सत्यापन हेतु संलग्न कर उसे रजिस्टर्ड डाक से परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज को निर्धारित तिथि 19.05.2023 तक प्रेषित करेंगे। क्षेत्रीय कार्यालय में सीधे अथवा कोरियर अथवा साधारण डाक से भेजा गया कोई भी आवेदन पत्र ऑफलाइन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। सन्निरीक्षा शुल्क उत्तर प्रदेश के किसी भी राजकोष में प्त0202- शिक्षा खेल कला एवं संस्कृति, 01-सामान्य शिक्षा 102 -माध्यमिक शिक्षा, 02- बोर्ड परीक्षाओं का शुल्क के खाते में जमा किया जायेंगा। कोष पत्र (चालान) को संस्थागत परीक्षार्थी आवेदन पत्र अग्रसारित करने वाले केन्द्र व्यवस्थापक से सत्यापित करा सकते है। कोष-पत्र में परीक्षार्थी का नाम व पूर्ण पता, अनुक्रमांक एवं परीक्षा का नाम तथा वर्ष स्पष्ट रूप से अंकित होना चाहिए एवं नेट से निर्गत अंकपत्र की प्रति भी संलग्न करना अनिवार्य है।