देश

national

बाइक सवार पति-पत्नी को बस ने मारी टक्कर, गोद से छिटककर गिरे डेढ़ साल के मासूम को कुचला_

Tuesday, October 11, 2022

/ by Today Warta



कटनी। कुठला थाना क्षेत्र के चाका बायपास के पास बाइक सवार पति-पत्नी को मैहर की ओर से रही बस ने टक्कर मार दी टक्कर लगने से पत्नी की गोद मे बैठा डेढ़ साल का मासूम उछलकर गिरा और बस की चपेट में आ गया, जिसमें उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पठरा निवासी भानु काछी 25 वर्ष की बाजार में कपड़े की दुकान है। सोमवार की सुबह 10 बजे वे पत्नी बिंदिया और डेढ़ साल के बेटे यक़ी काछी को लेकर बाइक से कटनी आ रहे थे चाका बायपास के पास मैहर की ओर से आ रही बस क्रमांक एमपी 18 पी 0441 ने ओवरटेक करते हुए बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें डेढ़ साल का मासूम उछलकर नीचे गिरा और बस की चके की चपेट में आ गया, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बच्चे के शव का पीएम को भिजवाया और मामले की जांच कर रही है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'