शहडोल। शहडोल जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र में एक ऐसी घटना सामने आई है जो हर किसी को हैरान कर रही है. नशे की लत ने भाई को भाई का कातिल बना दिया. छोटे भाई ने शराब के नशे में धुत होकर अपने बड़े भाई की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है
जाने क्या है पूरा मामलाः यह पूरा मामला जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 24 सरकारी टोला का है. जहां बड़े भाई जीवन की देर रात उसके छोटे भाई से किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी. जिसके बाद शराब के नशे में चूर गणेशू ने वहीं पास में पड़ी कुल्हाड़ी को उठाया और अपने बड़े भाई के सिर और गर्दन पर दे मारा. इस हमले से बड़े भाई की मौके पर ही मौत हो गई.पुलिस करी रही है पूछतांछः घटना के बारे में जैसे ही परिजनों को जानकारी हुई उन्होंने तुरंत धनपुरी पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया . हत्यारे भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. फिलहाल घटना के बाद इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है।