ग्वालियर। शहर में एक महिला की उसके ही घर में हत्या कर दी गई है. हत्या के बाद आरोपी सोने चांदी के गहने भी अपने साथ ले गए. महिला का डेढ साल का बेटा अपनी मां की मौत ने अंजान उसके शव के ऊपर खेलता रहा. हत्या व लूट की वारदात का तब पता चला, जब उसका पति ड्यूटी से घर पहुंचा. जनक गंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज का जांच पड़ताल शुरु कर दी है. मां के शव के पास लेटा था मासूम: जानकारी के अनुसार, घटना जनक गंज थाना क्षेत्र के अयोध्यापुरी की है. यहां रहने वाली एक विवाहिता माला शर्मा की घर में ही हत्या कर दी गई. मृतका का डेढ़ साल का मासूम बेटा उसके पास में ही लेटा था. पति ने अज्ञात लोगों पर पत्नी की हत्या और घर में लूट का शक जताया है, जबकि मायके पक्ष का आरोप है कि मृतका माला शर्मा को उसके ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे.
मायके वालों ने लगाए दहेज प्रताड़ना के आरोप: मृतका माला गाजियाबाद की रहने वाली थी, उसकी 4 साल पहले मनीष शर्मा नामक युवक से शादी हुई थी. शादी में उसके पिता ने अपनी हैसियत के हिसाब से दान दहेज दिया था. लेकिन ससुराल के लोग कार की मांग करते थे और कम दहेज मिलने को लेकर अक्सर माला को परेशान किया जाता था. खास बात यह है कि माला की मौत की सूचना उसके पति मनीष शर्मा ने खुद ही पुलिस और मायके पक्ष को दी. चैन और काले धागे से कसा था माला का गला: मृतका के पति मनीष शर्मा ने बताया कि वह दोपहर में जब घर लौटा तो घर का गेट खुला हुआ था. पत्नी पलंग पर पड़ी थी और उसका डेढ़ साल का बेटा भी उसके पास लेटा था. उसे वह निजी अस्पताल में ले गया, वहां से उसे जयारोग्य चिकित्सालय रेफर कर दिया गया. जहां डॉक्टरों ने माला को देखते ही मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. माला का गला उसकी चैन और काले धागे से कसा हुआ था. जिससे उसकी हत्या की पुष्टि हो चुकी है.
लूट की कहानी पर पुलिस को शक: पुलिस ने शुक्रवार सुबह माला के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे पिता के हवाले कर दिया. पति ने लूट का भी अंदेशा जताया है. उसने कहा है कि उसकी अलमारी से 10 तोला सोना और पचास हजार नगरी भी गायब है. लेकिन पुलिस को इस कहानी पर शक है. फिलहाल सभी पक्षों से बातचीत करने के बाद पुलिस अग्रिम कार्रवाई करेगी।