देश

national

ग्राहक बढाने के चक्कर मे नियमो का कर रहे उलंघन

Friday, October 21, 2022

/ by Today Warta



सतना/बिरसिंहपुर :- हेलमेट से जीवन को सुरक्षित रखा जा सकता है  जब भी दोपहिया वाहन चलाये तो हेलमेट लगाना आवश्यक है, जिसके लिये प्रशासनिक अमला के द्वारा व कई सामाजिक संगठनो के द्वारा जन जागरूकता के कार्य किये जा रहे है जिसमे स्कूलो, कालेजो तक मे वाहनो के साथ हेलमेट न लगाने वालो की कार्यवाही की जा रही है, इसी कडी मे पेट्रोल टंकियो मे भी कडी हिदायद दी गयी है कि बिना हेलमेट तेल नही, केवल हेलमेट वालो को ही तेल मिलने का प्रवधान है किन्तु बिरसिंहपुर के शासकीय हास्पीटल रोड पर स्थित पेट्रोल पंप मे इन नियमो को नही माना जाता उनके लिये कोर्ट का आदेश कोई मायने नही रखता केवल ये अपने ग्राहको की संख्या बढाने के लिये दूसरो की जीवन भी खतरे मे डाल रहे हैं, जिसकी वजह से यहॉ बिना हेलमेट वालो को भी तेल दिया जा रहा है , किन्तु ऐसा देखने वाले कोई जबाबदार नही है, तो फिर किस तरह से मा. कोर्ट के आदेशो का पालन व सम्मान होगा ।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'