कटनी।राष्ट्र रक्षा विश्व कल्याण हेतु शारदेय नवरात्र बैठकी से श्री मद् वाल्मीकि रामायण कथा रसपान पवित्र आत्माऔ ने लिया जिसका विश्राम 8 अक्टूबर को हुआ कथा का मुख्य उद्देश्य सबके अंदर भगवान् राम के गुण जाग्रत करने समाज मे संस्कार जगाने त्यागी जी महाराज की पवित्र तपोभूमि मे निरंतर अनोखे कार्य हो रहे हैं जो धर्म मार्ग से राष्ट्र निर्माण मे अतयंत महत्वपूर्ण है।
भोजन शिक्षा और संस्कार स्वर्ग नगरी का यह उपहार दुनिया का सबसे पवित्र तीर्थ बनाने तप कर रहे हैं त्यागी जी
आऔ बने राम कथा का हवन पूजन प्रसाद वितरण बाल्मीकि जयंती शरद पूर्णिमा पर त्यागी जी के जन्म दिन के साथ होगी सभी पवित्र आत्मा इसमें सपरिवार सादर आमंत्रित हैं कार्यक्रम की शुरुआत कुम्भ क्षेत्र महानदी मैया का अभिषेक कर शुरु करेंगे कर्मयोगी प्रकृति पुत्र त्यागी जी त्यागी जी महाराज को दुनिया के लगभग हर कोने से जन्म दिन के शुभकामना संदेश मिल रहे हैं ।

Today Warta