देश

national

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला और नवजात आग में झुलसे

Sunday, October 2, 2022

/ by Today Warta



पुलिस बयान में पति और सास पर पेट्रोल डालकर जलाने का लगाया आरोप, दोनों गंभीर

ग्वालियर। शहर के मुरार थाना क्षेत्र के अंतर्गत सत्यनारायण संतर में रहने वाली एक नवविवाहिता और उसके नवजात बेटा संदिग्ध परिस्थितियों में आग से झुलस गए। मां बेटे को इलाज के लिए जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत बेहद गंभीर बताई गई है। हैरानी की बात यह है कि युवती के ससुराल वाले मां बेटे को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद गायब हो गए। पुलिस ने युवती के कथन को रिकॉर्ड किया है जिसमें उसने अपनी सास पर पेट्रोल डालकर आग लगाने का आरोप लगाया है।

पता चला है कि सेवा नगर में रहने वाली करिश्मा ने एक साल पहले ही मुरार के सत्यनारायण संतर में रहने वाले वासु नामक युवक से लव मैरिज की थी। इस शादी से दोनों के ही परिवार के लोग खुश नहीं थे। लिहाजा करिश्मा अपने पति वासु के साथ अलग रहती थी। लेकिन उसकी सास से अनबन रहती थी। गुरुवार देर रात मां बेटे को गंभीर हालत में उसके परिवार के लोग जयारोग्य अस्पताल के बर्न यूनिट लेकर पहुंचे, लेकिन जब तक युवती के मायके पक्ष के लोग वहां पहुंचते, वह गायब हो गए।

परिजनों ने इस मामले में वासु के घर वालों पर ही उसे जलाकर मारने का आरोप लगाया है। पीड़िता मां ने सास द्वारा पेट्रोल डालकर आग लगाने और पति द्वारा चुपचाप इस कृत्य को देखते रहने का आरोप लगाया है। फिलहाल मां बेटे की हालत गंभीर है। मुरार पुलिस ने इस मामले में दो लोगों सास और पति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सास को गिरफ्तार भी कर लिया है और पति की तलाश की जा रही है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'