बीना (सागर).डॉ नरेंद्र ठाकुर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं वर्तमान पार्षद के सुपुत्र कुंवर आदित्य ठाकुर ने ब्रिटेन में ऋषि सुनक के प्रधानमंत्री चुनाव में भारतीय मूल के छात्रों को जोड़कर ऋषि सुनक को प्रधानमंत्री बनने में जो महत्वपूर्ण भूमिका निभाई उनके लिए उनके परिवार को बारंबार साधुवाद और बहुत-बहुत बधाई जिन्होंने विदेशों में अपने नाम को परचम लहरा का भारत का नाम रोशन किया 200 सांसदों के वोटों से ऋषि सुनकभारतीय मूल के प्रधानमंत्री बनाए अपने देश में सभी नाम रोशन कर पर दूसरे देशों में जाकर अपने नाम को महत्वपूर्ण स्थान दिला देना यह बहुत बड़ी उपलब्धि है ऋषि सुनक और कुंवर आदित्य ठाकुर के उज्जवल भविष्य की बहुत-बहुत कामना की

Today Warta