भोपाल। राजधानी के अरेरा हिल्स इलाके में स्थित ओम नगर झुग्गी में एक कबाड़ी की बेरहमी से सिर पर हथौड़ा मारकर हत्या कर दी गई। कबाड़ी और आरोपित का कबाड़ खरीदने के बाद पचास रूपये को लेकर विवाद हुआ था। इसको लेकर आरोपित ने गुस्से में आकर हथौड़ी के ताबड़तोड प्रहार करते करते हुए उसे लहूलुहान कर दिया। कबाड़ी को नाजुक हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपित पर हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आसपास के लोगों के मुताबिक आरोपित मानसिक रूप से सनकी प्रवृत्ति का है और आए दिन लोगों से विवाद करता रहता है। अरेरा हिल्स थाना प्रभारी आरके सिंह ने बताया कि इलाके में रहने वाला 23 साल का बबलू खान कबाड़ खरीदने-बेचने का काम करता है। वह शनिवार शाम को 74 बंगले के पीछे ओम नगर झुग्गी में रहने वाले 39 वर्षीय कन्हैया रैकवार के पास कबाड़ खरीदने गया था। कन्हैया पुराना सामान घर में जमा करके रखता है। बबलू ने उससे कबाड़ खरीदा। कबाड़ साढ़े चार सौ रुपये का हुआ था। बबलू ने कन्हैया को पांच सौ रूपये दे दिए थे और पचास रुपये उससे वापस मांगे, लेकिन कन्हैया उसे रुपये बाद में देने का कहकर टरकाने लगा। दरअसल उसका इरादा रुपये वापस देने का नहीं था। उसकी मंशा भांपकर बबलू ने तत्काल पचास रुपये वापस मांगे। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। कन्हैया ने गुस्से में आकर पास में रखी हथौड़ी उठाई और बबलू के सिर पर करीब दर्जनभर प्रहार कर दिए। इससे बबलू लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा। वारदात के बाद कन्हैया वहां से फरार हो गया। वह एक नाले में जाकर छिप गया था। उसे नाले से बाहर निकालने के लिए पुलिस पूरी रात मशक्कत करती रही।