देश

national

सड़क से अनियंत्रित होकर खेत में घुसी बाइक, दो युवकों की हुई मौत

Saturday, October 29, 2022

/ by Today Warta



बालाघाट। जिले के रामपायली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टेकाड़ीघाट से बोनकट्टा मार्ग पर गोलाई में शुक्रवार की देर शाम एक तेज रफ्तार बाइक सड़क से अनियंत्रित होकर खेत के बंधी में चले जाने से गिर गए, जिसमें सवार दो युवकों ने घटनास्थल पर मौत हो गई।पुलिस ने शनिवार को दोनों शव का पंचनामा कार्रवाई पूरी की।शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप मर्ग कायम किया है। जानकारी के अनुसार विशाल पिता शमनलाल लिल्हारे 19 वर्ष ग्राम ऐरवाघाट निवासी और रवि पिता राजकुमार नगपुरे 20 वर्ष ग्राम नेवरगांव धड़ी निवासी है।बताया जा रहा है कि विशाल लिल्हारे और उसका मौसेरा भाई रवि नगपुरे दोनों ऐरवाघाट से शुक्रवार दोपहर को सावरगांव मड़ई कार्यक्रम में शामिल होने गए थे, जिसके बाद वह दोनों बाइक से सवार होकर अपने गांव ऐरवाघाट वापस आ रहे थे।इसी बीच टेकाड़ीघाट से बोनकट्टा मार्ग पर ग्राम टेकाड़ी के पहले ही गोलाई में सड़क से बाइक अनियंत्रित होकर खेत में जाकर घुस गई।बाइक की रफ्तार अधिक होने से दोनों के गिरने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई रामपायली थाना प्रभारी सुनील बनोरिया ने बताया कि दोनों के शव शुक्रवार शाम को ही बरामद कर लिए गए थे।लेकिन शाम हो जाने की वजह से पोस्टमार्टम नहीं हो पाया था।दोनों के शव मर्चुरी में रखवा दिए थे।शनिवार को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों सौंप मर्ग कायम किया है।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'