राकेश केसरी
कौशाम्बी। पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन योजना से लाभान्वित जिले के बच्चों से जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने कलेक्ट्रेट एनआईसी सभागार में बात करके उनके शिक्षा एवं स्वास्थ्य के बारे में पूछा। जिलाधिकारी ने बच्चों को हर संभव सहयोग के लिए आश्वस्त किया। जनपद में पीएम केयर्स योजना से कुल 6 बच्चे लाभान्वित हुये है। इस योजना का उद्देश्य कोविड 19 महामारी के दौरान अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों को भोजन शिक्षा एवं स्वास्थ्य उपलब्ध कराकर उनकी देखभाल एवं सुरक्षा करना है। ऐसे बच्चों को शिक्षा और स्कालरशिप के जरिये सशक्त बनने में सहायता भी की जाती है। जिलाधिकारी ने प्रत्येक बच्चे से संवाद किया और कहा कि किसी भी समस्या के निवारण के लिए कोई भी बच्चा उनसे सम्पर्क कर सकता है। उन्होंने योजना से लाभान्वित बच्चों को आगे मेहनत करके पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने जिला प्रोबेशन अधिकारी राजनाथ राम को इन बच्चों को हर संभव सहयोग के लिए निर्देश दिया।