राकेश केसरी
जिलाधिकारी ने की जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक
कौशाम्बी। जिलाधिकारी सुजीत कुमार द्वारा संबंधित अधिकारियों के साथ मुख्य चिकित्साधिकारी सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति, जिला टास्कफोर्स तथा संचारी रोग नियन्त्रण अभियान की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से कहा कि संचारी रोग नियन्त्रण अभियान के तहत किये जा रहें सभी गतिविधियों पर विशेष निगरानी करते रहें तथा सम्बन्धित ईओ एवं डीपीआरओ से समन्वय स्थापित कर साफ-सफाई, फागिंग एवं एन्टीलार्वा का छिड़काव रोस्टर के अनुसार सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों से डेंगू के केस आने की सूचना प्राप्त हो, वहॉ पर तत्काल स्वास्थ्य टीम पहुॅचकर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करायी जाय। उन्होंने कहा कि संचारी रोग नियन्त्रण अभियान मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय, लापरवाही पाये जाने पर सम्बन्धित प्रभारी चिकित्साधिकारी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेंगी । उन्होंने कहा कि आशाओं के माध्यम से लोगों को संचारी रोग नियन्त्रण अभियान के बारे में जागरूक भी कराया जाय। जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्साधिकारी मंझनपुर के बैठक में अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दियें। उन्होंने परिवार कल्याण कार्यक्रम के कार्यों की समीक्षा के दौरान अपेक्षित प्रगति लाने एवं जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के भुगतान में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति लाने के निर्देश दियें। इसके साथ ही उन्होंने आशाओं के भुगतान में भी प्रगति लाने के निर्देश दियें। उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों से कहा कि आशाओं के साथ नियमित समीक्षा बैठक कर सभी कार्यों में तेजी से प्रगति लायी जाय। उन्होंने नियमित टीकाकरण की समीक्षा के दौरान कहा कि कार्ययोजना बनाकर सभी बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाय, कोई भी बच्चा छूटने न पाये। उन्होंने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान कहा कि बी०एस०ए० एवं सम्बन्धित अधिकारियों के साथ समन्वय कर स्कूली बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाय। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा के दौरान कहा कि गोल्डेन कार्ड बनाये जाने के कार्य में तेजी से अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित किया जाय। जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर, मातृ मृत्यु सूचना एंव आडिट, प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान, राष्ट्रीय कुष्ठ रोग कार्यक्रम एवं पोषण पुनर्वास केन्द्र आदि की विस्तृत समीक्षा की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा प्रत्येक कुष्ठ रोगी को मुख्यमंत्री आवास योजना में लाभान्वित करने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों से कहा कि कुष्ठ रोगियों की सूची उन्हें उपलब्ध करा दिया जाय, जिससे कुष्ठ रोगियों को आवास की सुविधा उपलब्ध करायी जा सकें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० सुष्पेन्द्र कुमार एवं सीएमएस डॉ० दीपक सेठ सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।