मंदसौर । मध्य प्रदेश में नशे के कारोबार पर बड़ा एक्शन हुआ है. मंदसौर जिले से आज तड़के एक ट्रक से 1.5 करोड़ रुपए का स्मैक पकड़ा गया है. बड़ी ही चालाकी के साथ इसे ट्रक में बने सीक्रेट चैंबर में छिपाकर लाया जा रहा था जिसे चेकिंग के दौरान पकड़ा गया सबसे बड़ी बात यह है कि मादक पदार्थ की यह खेप मणिपुर जैसे दुरस्थ राज्य से लाकर एमपी के रास्ते राजस्थान में खपाया जाना था.