देश

national

मध्‍य प्रदेश के स्थापना दिवस पर चार प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने की हो सकती है घोषणा

Friday, October 28, 2022

/ by Today Warta



भोपाल (राज्य ब्यूरो)। मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस पर एक नवंबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कर्मचारियों का महंगाई भत्ता चार प्रतिशत बढ़ाने की घोषणा कर सकते हैं। अभी कर्मचारियों को 34 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा है। वित्त विभाग में इसको लेकर तैयारी प्रारंभ हो गई है उल्‍लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता चार प्रतिशत बढ़ाकर 38 प्रतिशत कर दिया है। प्रदेश के कर्मचारी भी केंद्र के समान महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। इस मामले में सूत्रों का कहना है कि एक नवंबर को मंत्रालय के सामने सरदार वल्लभ भाई उद्यान में होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श‍िवराज सिंह चौहान इसकी घोषणा कर सकते हैं। पेंशनर की महंगाई राहत में वृद्धि छत्तीसगढ़ सरकार की सहमति मिलने के बाद की जाएगी। इसके लिए वित्त विभाग पत्र भी लिख चुका है। पेंशनर को 28 प्रतिशत की दर से महंगाई राहत मिल रही है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'