कटनी ।नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक नें शहर के मुख्य जुलूस मार्ग में अव्यवस्थित रूप से फैली विद्युत केबल को नियमानुसार भूमिगत कराने की कार्यवाही हेतु निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे को पत्र प्रेषित किया है। निगम अध्यक्ष नें पत्र में उल्लेख किया है कि शहर का मुख्य जुलूस मार्ग कटनी रेलवे स्टेशन से सुभाष चौक होते हुए आजाद चौक निर्धारित है। उक्त जुलूस मार्ग से ही विभिन्न पर्वों के दौरान जुलूस एवं प्रतिमाओं का आना जाना होता है। नगर के जुलूस मार्ग पर स्थापित विद्युत खंभो मे कई तरह के तारों का जाल अव्यवस्थित रूप से बिछे होनें एवं कई स्थलों पर तारे काफी नीचे होने के कारण प्रतिमाओं के विसर्जन एवं जुलूस आदि के दौरान काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है साथ ही दुर्धटनाओं की संभावना बनी रहती है। निगमाध्यक्ष मनीष पाठक ने नगर की सुंदरता एवं सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए उपरोक्त समस्या पर विचार करते हुए विद्युत केबल को भूमिगत करने हेतु नियमानुसार समुचित समाधान करने की मांग की है।

Today Warta