बांधवगढ़ ,कुनिया से लेकर विष्णु विराह कारीतकाई तक पर्यटन सर्किट बनने की अपार संभावना जिससे आने वाले समय न सिर्फ पर्यटन बढ़ेगा बल्कि रोजगार के अवसर भी सृजित होगे : संजय पाठक
कटनी । विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बरही तहसील अंतर्गत आने वाले तीन ओर से बाण सागर के पानी से घिरे काली माई के धाम कुनिया प्रमुख पर्यटन क्षेत्र बनाने के लिए 70 लाख के विकास कार्यों का हुआ भूमिपूजन मप्र पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष श्री विनोद गोटिया , विधायक संजय पाठक की उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष श्री विनोद गोटिया ने कहा कि मैं इस जगह पर आकर खुशी महसूस कर रहा हूं कुनिया धार्मिक स्थल के साथ ही बहुत सुंदर पानी से घिरा पर्यटन स्थल बनने वाली खूबियों से भरी जगह है इस स्थान को पर्यटन निगम के माध्यम से विकसित होने से क्षेत्र को बड़ी उपलब्धी प्राप्त होगी , विधायक संजय पाठक जी मेरे गुरुभाई के साथ ही छोटे भाई भी है उन्होंने आज अपनी विधानसभा के चार जगहों को पर्यटन स्थल की दृष्टि से विकसित करने का आवेदन दिया है उन्होंने विष्णु विराह कारीतलाई, विजयनाथ धाम बरही,विजयराघवगढ़ किले के आसपास विकसित करने सहित कुनिया के लिए भी आग्रह किया है आप लोगों को हर्ष होगा की आगामी 15 दिनों के अंदर निगम इन स्थलों का निरीक्षण कर आगे विकास योजनाओं के साथ अपनी रिपोर्ट जमा कर देगा जिसपर हम जल्द से जल्द कार्यवाही करेंगे । विधायक संजय पाठक ने कहा हमारी विजयराघवगढ़ अपनी खूबसूरत प्राकृतिक, धार्मिक ,वन्य क्षेत्र जैसी जगहों के लिए प्रसिद्ध है जिसे क्रमशः हमें पर्यटन के नक्शे पर लाकर रोजगार की दृष्टि से विकसित करना है पर्यटन एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें स्वरोजगार ,रोजगार की आपार संभावना है कुनिया गैरतलाई क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन के साथ ही जल पर्यटन के क्षेत्र में विकसित किए जाने की मेरी योजना है कुनिया एक ऐसी जगह है जो तीन तरफ से बाण सागर के बैक वॉटर से घिरा हुआ है इसी महानदी और बैक वॉटर में जल पर्यटन की अपार संभावनाएं बनती हैं हमारे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी पर्यटन विकास को बहुत बल देते है उन्होने जल पर्यटन के क्षेत्र को बढ़ावा देने के लगातार प्रोत्साहित किया है ‘केरल में हाउसबोट गंदे पानी में चलती रही हैं फिर भी पर्यटक वहां जाते है और ठहरते हैं बाण सागर का बैक वाटर,महानदी का पानी स्वच्छ और शुद्ध है यहां पर्यटन की सुविधाएं विकसित होने से यहां भी पर्यटक आएंगे।’ हमें कुनिया को पानी की बोट से बोटिग जल पर्यटन, जल क्रीड़ा के खेल के रूप में विकसित करना है । बांधवगढ़ ,कुनिया से लेकर विष्णु विराह कारीतकाई तक पर्यटन सर्किट बनने की अपार संभावना जिससे आने वाले समय न सिर्फ पर्यटन बढ़ेगा बल्कि रोजगार के अवसर भी सृजित होगे जल्द ही यहां रिसोर्ट, गेस्ट हाउस और होमस्टे तक खुलेंगे । जिससे न सिर्फ पर्यटन बढ़ेगा बल्कि रोजगार के मौके भी बढ़ेंगे क्षेत्र के ही लोग अलग अलग रोजगार में लग जाएंगे। आज का भूमिपूजन तो सिर्फ़ शुरुआत है आगे और इस क्षेत्र में विकास के कार्य किए जाने है जिसमें रिवर फ्रंट के रूप घाट, वाटर व्यू के लिए स्थल,बैंच एक साथ सेड एरिया,पार्क आदि का निर्माण किया जाना है । यहां यह भी महत्वपूर्ण है कि ग्राम पंचायत कुनिया का प्रसिद्ध काली माई धाम धार्मिक स्थल के साथ ही अपनी मनोहारी प्राकृतिक स्थल के लिए प्रसिद्ध हो रहा इस कुनिया धाम के विकास लिए विधायक संजय पाठक लगातार प्रयासरत रहे हैं उन्होंने सर्व प्रथम अपनी विधायक निधि के माध्यम से कार्य कराए थे इसके बाद उन्होंने इस धार्मिक एवं मनोहारी प्राकृतिक स्थल के विकास के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी से मिल कर पर्यटन की आपार संभावना की जानकारी देते हुए विकास के लिए आग्रह किया था जिससे पर्यटन विकास निगम के माध्यम से प्रथम चरण में 70 लाख के विकास कार्यों के काम प्रारंभ हो रहें है । इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुधा कोल, उपाध्यक्ष उदयराज सिंह, पीयूष अग्रवाल, सतीश तिवारी,तीरथ पटेल, मनीष देव मिश्रा, केशव अग्रवाल, एसडीएम महेश मंडलोई सहित अधिकारी कर्मचारियों की भी उपस्थित रही ।