देश

national

कुठला थाना कटनी को मिली बड़ी सफलता मोटरसाइकिल चोरगिरोह का किया पर्दाफाश

Monday, October 3, 2022

/ by Today Warta




कटनी पुलिस ने 3 आरोपियों से चोरी के 28 वाहन किए जब्त, वाहनों की कीमत 10 लाख आंकी।

कटनी । मध्यप्रदेश की कटनी पुलिस ने वाहन चोर गिरोह को पर्दाफाश करते हुए आरोपियों से 28 वाहन जब्त किए है एसपी सुनील जैन के मुताबिक कटनी पुलिस ने सीधी, रीवा, पन्ना समेत कटनी से सभी वाहन जब्त किए है जिसका मुख्य सरगना रीवा का सुनील साकेत है जो कटनी के 2 आरोपियों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया करते थे। बताया जा रहा है रीवा का सुनील साकेत अपने 2 अन्य साथियों के साथ मिलकर वाहन की रेकी कर उसे चोरी कर अलग-अलग स्थान में रखा करते थे। जिसके बाद उन वाहनों को पैसों की जरूरत बताकर कम पैसों में गिरवी रखने व बेच दिया करते थे। एसपी सुनील जैन ने बताया प्रेसवार्ता कर मीडिया के सवालों पर बताया की कुठला समेत अन्य थानों में लगातार वाहन चोरी के मामले समाने आ रहे थे। जिसके बाद कुठला टीआई के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिस पर पुलिस ने रेकी करने वाले से लेकर एक अन्य आरोपी का शिनाख्त कर आरोपी सोनू साहू और दीपक कुशवाहा की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ की जिसने गुनाह कबूल करने के साथ ही मामले का खुलासा किया। जिसके बाद कुठला पुलिस ने रीवा, सीधी समेत कटनी के कई स्थानों में दबिश देते हुए 28 वाहन जब्त किए। वही चोरी गई मोटर साइकिल वापस मिलने पर वाहन मालिको ने पुलिस का आभार व्यक्त किया।



Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'