देश

national

चीटिंग का आरोप लगाकर दो खिलाड़ियों ने एक पर किया हमला, मौत

Tuesday, October 11, 2022

/ by Today Warta



नरसिंहपुर। तेंदूखेड़ा पुलिस ने बताया कि 7 अक्टूबर की रात को तेंदूखेड़ा के पूल पॉइंट पर शिवम विश्वकर्मा अपने दो दोस्तों के साथ खेल रहा था. आरोप है कि शिवम ने पूल खेलते समय चीटिंग कर ली. इसी से नाराज होकर शिवम विश्वकर्मा को उसके साथ खेल रहे दो अन्य खिलाड़ियों ने पूल स्टिक से मारना शुरू कर दिया. जब शिवम घायल हो गया तो उसके साथ खेलने वाले दोनों खिलाड़ी वहां से भाग गए. मारपीट का केस दर्ज हुआ था : शिवम विश्वकर्मा के परिजन उसे को तेंदूखेड़ा शासकीय अस्पताल लाए, जहां उसका इलाज चल रहा था. इसकी शिकायत शिवम के परिजनों ने तेंदूखेड़ा थाने में दर्ज कराई थी. तेंदूखेड़ा पुलिस ने मारपीट के तहत मामला दर्ज भी कर लिया था लेकिन सोमवार को शिवम विश्वकर्मा की इलाज के दौरान मौत हो गई है. शिवम के परिजन आरोप लगा रहे हैं कि उसकी मौत खिलाड़ियों द्वारा पिटाई करने से हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी : पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और पीएम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही. थाना प्रभारी तेंदूखेड़ा श्रृंगेश राजपूत का कहना है कि मृतक शिवम के परिजन आरोप लगा रहे हैं कि उसकी मौत खिलाड़ियों द्वारा पिटाई करने से हुई है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस को पीएम रिपोर्ट आने का इंतजार है.

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'