सीधी। मनचले युवक से परेशान होकर एक युवती ने आत्महत्या कर लिया था युवक लगातार उसे प्रताड़ित कर रहा था उसके बाद उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया था। इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया। ऐसे युवकों को सबक सिखाने आरोपित के 4 मकानों में मामा का बुलडोजर चलाकर उसके अवैध हिस्से को जमीदोंज कर दिया।
सीधी जिले में बीते 6 अक्टूबर को बहरी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लौआ अंतर्गत ग्राम अर्जुन नगर में एक मनचले युवक से परेशान होकर युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। घटना के बाद स्वजन ने जमकर हंगामा किया था और चक्काजाम कर आंदोलन शुरु कर दिया था। इसके बाद आरोपित युवक एवं उसके पिता को बहरी पुलिस ने सलाखों के पीछे तो पहुंचा दिया था।
गांव के ही आरोपित बबलू साकेत द्वारा युवती को काफी समय से परेशान किया जा रहा था। इसकी शिकायत भी स्वजन ने पुलिस में की थी। इस तरह से युवती को परेशान करने वाले युवकों को सबक सिखाने को लेकर मंगलवार शाम आरोपित के मकान पर बुलडोजर को लेकर पुलिस पहुंच गई और उसके मकान के अवैध हिस्से को जमींदोज कर दिया गया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस प्रशासन एवं राजस्व का अमला मौके पर मौजूद रहा। आरोपित के 4 मकानों पर एक के बाद एक कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई के दौरान आरोपित के स्वजन ने इसका विरोध भी किया लेकिन प्रशासन के आगे उनकी एक न चली और आरोपित के मकानों को बुलडोजर से गिरा दिया गया।
कार्रवाई के समय बड़ी संख्या में उपस्थित रहा पुलिस बल
कार्रवाई के समय बड़ी संख्या में पुलिस बल की उपस्थिति रही। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मकान को जमींदोज कर दिया। वहीं स्वजन इस कार्रवाई को अवैध बताते रहे। उन्होंने कहा कि उनके साथ ठीक नहीं हो रहा है।