देश

national

दर्दनाक हादसा, अमलाई क्षेत्र के श्रीवास्तव मोड में बाइक चालक युवक की सड़क हादसे में मौत

Tuesday, October 4, 2022

/ by Today Warta

 


शहडोल। जिले के अमलाई थाना क्षेत्र के श्रीवास्तव मोड़ के पास एक दर्दनाक हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई है। अमलाई थाना प्रभारी ओमेश्वर ठाकरे ने जानकारी देते हुए बताया है कि गुजरात से रांची की ओर तेज रफ्तार माजदा वाहन (मिनी ट्रक) की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है। जानकारी के अनुसार मृतक युवक संतोष उर्फ भैया यादव सोहागपुर थाना क्षेत्र के हरि गांव का रहने वाला है युवक अपने रिश्तेदारी में अमलाई क्षेत्र के बटूरा गांव गया था जहां से यह युवक मंगलवार की शाम अपने घर वापस लौट रहा था तभी अमलाई क्षेत्र के श्रीवास्तव मोड़ के पास बाइक चलाते समय युवक ने अचानक ब्रेक लगा दिया पीछे से आ रही कार ने उसे टक्कर मार दी आगे जा रही माजदा वाहन (मिनी ट्रक) की चपेट में युवक संतोष आ गया जिससे कुछ मीटर तक युवक घसीटता रहा और युवक की मौके पर मौत हो गई है। घटना की जानकारी लगते ही थाना प्रभारी अमलाई अपने दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और मामले की जांच में लग गए हैं।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'