भोपाल/अलीराजपुर। गोपनीय सूचना के आधार पर अलीराजपुर के जिला आबकारी अधिकारी ब्रजेंद्र कोरी के निर्देश पर धार जिले के कुक्षी से अलीराजपुर के रास्ते गुजरात में अवैध रूप से परिवहन हो रही मदिरा (बीयर) की 1400 पेटी नानपुर टोल नाके के पास जप्त की गई। अवैध तस्करी कर रहे ट्रक को जप्त कर कार्यवाही जारी है। जप्त मदिरा का बाजार मूल्य 33 लाख 60 हजार बताया जा रहा है। उक्त कार्यवाही एडीओ महादेव सोलंकी,व राजेश मंडलोई
के नेतृत्व में की गई। सवाल यह भी उठता है की हाल ही में कुक्षी में हुई आईएएस के पिटाई कांड के बाद भी शराब माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है। एक एसी व एक डीसी को पद से हटाने के बाद भी धार जिले में पदस्थ करने के लिए शासन को अब तक योग्य अधिकारी नहीं मिल रहा या शराब माफियाओं को अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करना चाह रहा है। हालांकि आबकारी के इतिहास में आज तक कोई कार्यवाही मूल जड़ तक नहीं पहुंच पाई है पिटाई कांड के बाद भी इस साहसिक कार्यवाही के लिए अलीराजपुर आबकारी बधाई का पात्र है। विभाग की पीएस रस्तोगी सूची जारी करवाने के बजाए लंबी छुट्टी पर चल रही है। इसके पीछे की मंशा मुख्यमंत्री शिवराज की खिलाफत भी हो सकती है!