देश

national

आज होगा विशाल वृक्षारोपण

Saturday, October 8, 2022

/ by Today Warta



कटनी। अखिल भारतीय वैश्य महापरिषद के प्रदेश अध्यक्ष अनिरुद्ध बजाज ने जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि दिनांक 9 अक्टूबर दिन रविवार दोपहर 1 बजे एक विशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम शासकीय हाई स्कूल कुठला वार्ड नं-3 में आयोजित किया गया है।  वैश्य महापरिषद के प्रदेश अध्यक्ष अनिरुद्ध बजाज ने बताया कि परिषद के द्वारा यह सातवाँ वृक्षारोपण कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर कटनी प्रीति संजीव सूरी जी रहेंगी व अतिथि के रूप में परिषद संरक्षक सुनील रांधेलिया जी, कार्यक्रम संयोजक पूर्व विधायक सुकीर्ति जैन,नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक,कटनी पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रियदर्शन गौर जिला  शिकायत निवारण समिति मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद की प्रतिनिधि एडवोकेट अंजुला सरावगी बजाज व कटनी के प्रथम महापौर राजा भैया रहेंगे।  दद्दा शिष्य मंडल के प्रवक्ता संजीव श्रीवास्तव ने आम जानो व शहर के विभीन्न सामाजिक संगठन के सदस्य, अधिवक्ता, चिकित्सक, व स्कूलों के संचालक से वृक्षारोपण में पहुचने की अपील की है। अपील करने वालों में मुख्य रूप से राजकिशोर यादव, श्याम तिवारी,अनंत गुप्ता,संभव रांधेलिया, राजेश खंडेलवाल,प्रेम प्रकाश दीक्षित, राजू शर्मा,अरुण कनोजिया,प्रशांत जायसवाल,अक्षय बजाज,अंकुश रजक,मनमोहन शुक्ला,अंशुल बहरे, राजू रजक, मनोज बाझल,राम बाबू विश्वकर्मा, महेंद्र सिंह राजपूत,अमन अग्रवाल, एडवोकेट आर के बक्शी, एडवोकेट राजेश सिंह , मनोज निगम,नितिन रैकवार, प्रमोद खाम्परिया व अन्य तमाम लोग। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सहयोग भारत सेवा मंडल,अखिल भारतीय वैश्य महापरिषद, जिला ब्राह्मण समाज,जिला कायस्थ समाज, व बारडोली उत्सव समिति रहेगी।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'