भोपाल। पुरानी पेंशन बहाली और लिपिकों की वेतन विसंगति सहित अपनी 12 मांगों को लेकर अखिल भारतीय कर्मचारी संघ के बैनर तले मप्र के विभिन्न कर्मचारी संघ आठ दिसंबर को दिल्ली में धरना देंगे। शनिवार को तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ की बैठक में धरने को सफल बनाने को लेकर कई विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में भोपाल जिला के अध्यक्ष मोहन अय्यर, संघ के संरक्षक एलएन कैलासिया, कार्यकारी अध्यक्ष एसएस रजक, प्रांतीय उपाध्यक्ष विजय रघुवंशी और प्रदेश सचिव उमाशंकर तिवारी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। सभी कर्मचारी प्रदेश अध्यक्ष अतुल मिश्रा के नेतृत्व में अखिल भारतीय कर्मचारी संघ के आह्वान पर दिल्ली में होने वाले धरने को सफल बनाने को लेकर एकमत हुए।
इन मांगों को लेकर देंगे धरना
बैठक में निर्णय हुआ कि कर्मचारी सीपीसीटी परीक्षा खत्म करने, परिवीक्षा अवधि पहले की तरह रखने, पेंशन के लिए अधिवार्षिकी आयु 33 की जगह 25 वर्ष करने, केंद्र के समान केंद्रीय तिथि से कार्यरत एवं सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता महंगाई राहत देने, रिक्त पदों की भर्ती पर संविदा स्थायी कर्मियों को नियमित करने, कोरोना काल का 18 महीने का मंहगाई भत्ता और महंगाई राहत देने, आउटसोर्स प्रथा बंद करने, सेवानिवृत्त कर्मचारियों को संविदा नियुक्ति बंद करने, अध्यापक-अतिथि शिक्षक गुरुजियों की मांगों को पूरा करने, वाहन-मकान भाड़ा भत्ता बढ़ाने जैसी मांगों को लेकर दिल्ली में धरना देंगे। कर्मचारियों का कहना है कि सरकार के मंत्रियों, अधिकारियों को इस संदर्भ में कई बार ज्ञापन दे चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसलिए अब दिल्ली जाकर अपनी बात रखना चाहते हैं।

Today Warta