देश

national

मुस्कान ड्रीम्स फाउंडेशन ने देवउठनी एकादशी एवं तुलसी विवाह पर दीपदान का किया आयोजन : समाजसेवी मंजूषा गौतम

Saturday, November 5, 2022

/ by Today Warta





मुस्कान ड्रीम्स फाउंडेशन समाज सेवी संस्था के द्वारा देवउठनी एकादशी एवं तुलसी विवाह के पावन पर्व पर गाटर घाट नदी पर भजन कीर्तन का आयोजन किया गया और माता तुलसी और भगवान शालिग्राम जी से प्रार्थना करते हुए पूजन अर्चन करने के बाद सभी महिलाओं ने दीप प्रज्वलित करके प्रसाद सामग्री चढ़ाई l मुस्कान ड्रीम्स फाउंडेशन की संस्थापक मंजूषा गौतम ने कहा कि आज भगवान लक्ष्मी गणेश जी के अलावा माता तुलसी जी और भगवान शालिग्राम जी का विवाह लोग बड़े ही धूमधाम से पूरे भारतवर्ष में मनाते आए हैं आज के प्रसाद में सभी लोग गन्ने ,शकरकंद, सिंघाड़ा ,सेब ,केला , आदि प्रसाद चढ़ाकर भगवान का भोग लगाते हैं और पूजन अर्चन करते हैं l  सभी महिलाओं ने बहुत ही उत्साह के साथ नदी पर दीपदान किया दीपदान में श्रीमती प्रिया द्विवेदी ,श्रीमती  सुधा बर्मन ,श्रीमती किरण कुशवाहा, श्रीमती रचना शर्मा दीप्ति पाठक आदि की उपस्थिति रही l

उठो देव हमारे ,

उठो ईस्ट हमारे, 

खुशियों से आगन भर दो,

 जितने मित्रगण रहें सुख-दुख के सहारे ,

उन्हें खुशियों से नवाजे ll

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'