देश

national

पांच एचपी के कनेक्शन के लिए 13 हजार रुपये की रिश्वत ले रहे कनिष्ठ अभियंता को पकड़ा

Tuesday, November 29, 2022

/ by Today Warta



जबलपुर। कृषि कार्य के लिए पांच एचपी के विद्युत कनेक्शन के लिए रिश्वत मांगने वाले कनिष्ठ अभियंता लक्ष्मी पाटिल को आर्थिक अपराध विभाग की टीम ने आज धर दबोचा। कृषि कार्य में उपयोग आने वाले पांच एचपी के स्थाई कनेक्शन के लिए कनिष्ठ अभियंता लक्ष्मी पाटिल ने रिश्वत की मांग की। आवेदक मूलचंद पटेल कुशवाहा निवासी तिलवारा घाट ने इस संबंध में आर्थिक अपराध विभाग के शिकायत की थी। इसके बाद इंजीनियर को रिश्वत लेते समय रंगे हाथों पकड़ा गया। इस मामले में कनिष्ठ अभियंता पुरवा संभाग को 13 हजार रुपये लेते पकड़ा गया। ट्रेप करने वालों में उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झरबड़े, निरीक्षक स्वप्रिल दास, निरीक्षक मंजू किरण तिर्की, निरीक्षक रंजीत सिंह मौजूद रहे। इस मामले में इंजीनियर के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा उनसे पूछताछ कर और मामलों की जानकारी भी ली जा रही है। उल्लेखनीय है कि पहले भी कृषि कार्यों के लिए लिए जाने वाले कनेक्शनों में परेशान किए जाने की शिकायतें मिलती रही हैं।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'