कटनी। अतिरिक्त क्षेत्र परिवहन जिला कटनी विभाग में जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने आरटीओ के एक अधिकारी सहित दो लोगों को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरबड़े ने बताया कि एक व्यक्ति ने शिकायत की थी कि उसके नया रजिस्ट्रेशन कार एवं ट्रैक्टर का 46 फाइल पास करने की एवज में रिश्वत की मांग की गई थी। शिकायत के आधार पर अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन जिला कटनी विभाग में जाल बिछाकर शुक्रवार को शैलेन्द्र को रिश्वत के रकम लेकर रिश्वतखोर बाबू के पास भेजा गया और जैसे ही उसने रिश्वत के पैसे लिए तो जबलपुर लोकायुक्त नें आरोपी जितेंद्र सिंह बघेल (पद यूडीसी 2 ) , सह आरोपी- सुखेंद्र तिवारी ( एजेंट प्राइवेट व्यक्ति) , सह आरोपी -रावेंद्र सिंह ( एजेंट प्राइवेट व्यक्ति) को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया।
इस संबंद्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार शैलेंद्र द्विवेदी नामक व्यक्ति के द्वारा जबलपुर लोकायुक्त के समक्ष उपस्थित होकर कटनी अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन जिला कटनी विभाग के यूडीसी जितेंद्र सिंह बघेल के विरुद्ध शिकायत की गई थी जिस पर करवाई करते हुए सही पाए जाने पर जबलपुर लोकायुक्त की 10 सदस्यों की टीम के द्वारा अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन जिला कटनी विभाग में तीनों को 96400 रुपए की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त की टीम ने रंगेहाथों पकड़ा है। शुक्रवार को जैसे ही लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते आरोपी जितेंद्र सिंह बघेल यूडीसी ,सुखेंद्र तिवारी एजेंट प्राइवेट व्यक्ति, रावेंद्र सिंह एजेंट प्राइवेट व्यक्ति तो पूरे परिवहन कार्यालय में हड़कंप मच गया।ट्रैप दल सदस्य में डीएसपी दिलीप झरबड़े, निरीक्षक स्वप्निल दास, निरीक्षक मंजू किरण , निरीक्षक भूपेंद्र कुमार दीवान एवं दल के अन्य सदस्य शामिल थे।