देश

national

महापौर प्रीति संजीव सूरी नें चौपाटी परिसर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को सुचारू रखने के दिए आवश्यक निर्देश

Tuesday, November 1, 2022

/ by Today Warta




कटनी। नगर स्थित चौपाटी में नागरिकों को बेहतर मूलभूत सुविधाएं प्राप्त हो सके इस हेतु विगत संध्या महापौर  प्रीति संजीव सूरी द्वारा निगमाध्यक्ष  मनीष पाठक एवं मेयर इन काउंसिल सदस्यों व पार्षदों के साथ सिटी चौपाटी पहुंचकर चौपाटी स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महापौर प्रीति संजीव सूरी द्वारा चौपाटी संघ अध्यक्ष सहित अन्य दुकानदारों से क्षेत्रीय समस्याओं की जानकारी ली जाकर चौपाटी परिसर में रोजाना एक टैंकर पानी की व्यवस्था कराने व रोजाना दो शिफ्ट में सफाई व्यवस्था कराई जाकर डस्टबिन की व्यवस्था कराने के निर्देश उपस्थित क्षेत्रीय उपयंत्री संजय मिश्रा एवं स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी, प्र. स्वच्छता निरीक्षक तेजभान सिंह को दिए। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय दुकानदारों की अन्य समस्याओं से अवगत होते हुए उपस्थित संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार कार्यवाही करते हुए समस्याओं के निराकरण के निर्देश प्रदान किए गए। निरीक्षण के दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य बीना संजू बैनर्जी, रमेश सोनी, अवकाश जायसवाल, पार्षद सीमा श्रीवास्तव, शिब्बू साहू, शशिकांत तिवारी, गोविंद चावल, बल्ली सोनी, पूर्व पार्षद विजय डब्बू रजक, कमलेश चौधरी समाजसेवी संजीव सूरी, नरेश अग्रवाल, राजू शर्मा, सहित अन्य जनों की उपस्थिति रही।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'