नशा मुक्ति अभियान की व्यवस्थाओं हेतु निगमायुक्त ने सौंपे दायित्व
कटनी ।कार्यालय कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट कटनी के पत्रानुसार नशा मुक्ति अभियान आदि के संबंध मे आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किए गए है। निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करनें हेतु श्री संजय सोनी प्र.स्वा. अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जारी आदेशानुसार नशा मुक्ति के संबंध में जागरूकता उत्पन्न करने के संबंध मे शहर के विभिन्न स्थलों पर बैनर लगाकर व्यापक प्रचार करने, स्कूलों एवं कॉलेजों के 100 मीटर के दायरे तम्बाकू निर्मित पदार्थो के विक्रय करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करने, सड़कों पर आवारा विचरण करने वाले मवेशियों को कांजी हाउस में ले जाने की कार्यवाही करने तथा हेलमेट की अनिवार्यता के संबंध मे कार्यवाही में तेजी लाने हेतु नागरिकों के मध्य जागरूकता हेतु प्रचार प्रसार किये जाने हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है। निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे ने मान.उच्च न्यायालय द्वारा जारी निर्देशों के परिपालन में निगम के सभी अधिकारी कर्मचारियों को हेलमेट पहनने की अनिवार्यता को दृष्टिगत रखते हुए हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाने हेतु आदेशित किया है।