मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम झांपि पिपरा में एक किशोरी की लाश उसी के घर के कुएं में मिलने से हड़कंप मच गया. परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया कि 19 वर्षीय किशोरी मानसिक रूप से कुछ अस्वस्थ थी. उसका रीवा में इलाज चल रहा था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही विभिन्न एंगलों से जांच भी शुरू कर दी है.