देश

national

तेजी व लापरवाही से वाहन चलाकर दुर्घटना कारित करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

Monday, February 6, 2023

/ by Today Warta



मोहम्मद जमाल

उन्नाव। थाना औरास पुलिस द्वारा मुकदमों में वांछित अभियुक्त को मय मैगनाइट कार बरामद कर गिरफ्तार किया गया। आप को बता दे कि 4 फ़रवरी 2023 को वादी  मनोज कुमार राजपूत पुत्र रामखेलावन राजपूत निवासी चित्रगुप्त नगर निकट डी0ए0वी0 स्कूल थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी ने उपस्थित थाना आकर बावत कार के चालक नाम पता अज्ञात के चालक द्वारा लापरवाही व तेज रफ्तार से लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस्वे पर प्रार्थी के भाई की स्विफ्ट डियायर कार मे पीछे से टक्कर मार देने से प्रार्थी भाई दिनेश राजपूत भाभी अनीता सिंह व मेरी भतीजी गौरी उर्फ संस्कृति सिंह एवं रिस्तेदार कांती व प्रीती सिंह उपरोक्त की मृत्यु मौके पर हो जाने तथा प्रिया सिंह व आर्यंस गम्भीर रुप से घायल हो जाने व ट्रामा सेंटर लखनऊ मे प्रिया की मृत्यु हो जाने के सम्बन्ध में  तहरीरी सूचना अंकित करायी गई थी, जिस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। विवेचना के क्रम में प्रकाश में आये अभियुक्त  कृष्ण कुमार 34 पुत्र सूरज पाल सैनी निवासी विस्वा गुडगाँव गाँव थाना जिला गुडगाँव हिरयाणा को मय कार के साथ गिरफ्तार किया गया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'