देश

national

न्योतनी मे हजरत अली (अ. स. ) का जन्म दिन धूम धाम से मनाया गया

Monday, February 6, 2023

/ by Today Warta



मोहम्मद जमाल

न्योतनी 6 फरवरी हज़रत मोहम्मद साहब (स.अ.व. ) के दामाद मुसलमानो के खलीफा, इमाम मौला हज़रत अली इब्ने अबू तालिब  (अ. स.)की यौमे पैदाइश कस्बा न्योतनी मे धूमधाम से मनाई गई  महफ़िल को खिताब करते हुए मौलाना जनाब  सय्यद बाकर सज्जाद ज़ैदी  साहब ने कहा की हम सब लोगो को मौला अली के बताए हुए रास्ते पर चलना चाहिए, किसी का दिल नही दुखाना चाहिए मौला अली की विलादत 13 रजब के दिन खाने काबा मे हुई थी इस्लाम मजहब को मानने वालो के लिए ये दिन खुशियाँ को मनाने वाला दिन है मौलाना ने कहा की हजरत अली  बहुत उदार, दयालु शासक थे उनके शासन काल मे कोई आदमी भूखा नही सोता था  इस्लाम मजहब मे हजरत अली (अ. स.)  का बहुत   बड़ा महत्व है इस्लामीक किताबो मे हजरत अली( अ. स.) को उनकी काबिलयत ईमानदारी और इंसाफ की बातो पर  जिक्र किया गया है इंसान उनके बातो पर को अमल करना चाहिए  हजरत अली (अ. स. ) गरीबो,, ज़रूरतमनदो की हमेशा मदद करते थे  महफ़िल मे बैरुनी माकामी शायरो ने मौला अली की शान मे खुसुसी  अनदाज  मे नजराने अकिदत  lपेश किया गुलजार अखतर रिजवी,  आसिफ रिजवी  आरीफ  रिजवी अंसार रज़ा उरफ़ी, यासिर रज़ा, जावेद ताहिर, मासूद ताहिर, राहत अब्बास, रहबर रिजवी ताजदार हुसैन, मुनना रिजवी, रमजान अली, उन अब्बास और तमाम लोगो ने महफ़िल मिलाद मे शिरकत करी

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'