राकेश केशरी
पइंसा। सिराथू ब्लाक के रामपुर धमांवा गांव में जिला पंचायत से नाला निर्माण का कार्य हो रहा है। घटिया निर्माण को लेकर मंगलवार को ग्रामीण खफा हो गए। जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि को मौके पर बुलाया। घटिया कार्य को देखकर प्रतिनिधि ने काम बंद करवा दिया। रामपुर धमांवा गांव में जिला पंचायत से 600 मीटर नाला का निर्माण कार्य हो रहा है। मंगलवार को गांव के रितेश कुमार, हरीलाल, रमेश कुमारा, गुलाब, रामप्रसाद, दशरथ लाल आदि निर्माण की गुणवत्ता पर ठेकेदार से सवाल-जवाब किया। इसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी जिला पंचायत सदस्य सीमा देवी के प्रतिनिधि अनिल अग्निहोत्री को जानकारी दी। ग्रामीणों ने बताया कि 100 मीटर तक नाला सही बना है, लेकिन इसके बाद घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। आरोप लगाया कि गिट्टी मानक के अनुसार नहीं प्रयोग की जा रही है। इसके अलावा सरिया, बालू आदि सामग्री में भी धांधली की जा रही है। प्रतिनिधि ने काम बंद करवा दिया है। साथ ही इसकी जानकारी अधिकारियों को दी है।