राकेश केशरी
भरवारी। श्रीमद् भागवत कथा सुनने वाले को मृत्यु के बाद सीधे वैकुंठ धाम मिलता है। जीवात्मा के पाप पुण्य में बदल जाते हैं। यह बातें नगर पालिका परिषद भरवारी में कथा वाचक अतुल कृष्ण भार्गव जी ने श्रोताओं से कहीं। पानी टंकी स्थित प्राचीन राधा कृष्ण मंदिर में चार दिनों से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। चौथे दिन कथा वाचक अतुल कृष्ण भार्गव ने सबसे पहले श्रीमद् भागवत कथा के सुनने का मर्म श्रोताओं को बताया। कहा कि भागवत कथा सुनने वाले प्राणी को मृत्यु के बाद वैकुंठ में स्थान मिलता है। इसलिए कथा पूरे मनोयोग से चिंतामुक्त सुननी चाहिए। इसके बाद उन्होने श्रोताओं को ध्रुव-प्रहलाद की कथा सुनाई। बताया कि ध्रुव व प्रहलाद का जीवन बाल्यकाल से संकट में था। भक्तिभाव के चलते भगवान श्रीहरि विष्णु ने उनके संकट को दूर कर जीवन धन्य किया। इस मौके पर सुंदर लाल गुप्ता, पित्तन देवी गुप्ता, संजय गुप्ता, संगीता देवी, कपिल गुप्ता, आरती गुप्ता, भगवानदीन गुप्ता, नवल किशोर गुप्ता, शिवम् गुप्ता, जगदीश शिवहरे, नीरज गुप्ता, अरुण गुप्ता समेत सैकड़ा महिला, पुरुष मौजूद रहे।

Today Warta